नई डील के बाद एक आईटी कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। पिछले 6 सालों में निवेशकों को 4,151% का रिटर्न दिया है। कभी 400 रुपए वाला शेयर अब 18 हजार पार पहुंच गया है।
बिजनेस डेस्क : टीवी-फ्रिज बनाने वाली कंपनी के शेयर में सोमवार, 16 दिसंबर को शानदार उछाल आया। 5% का अपर सर्किट लगने के बाद शेयर 19,000 रुपए के करीब पहुंच गया। यह डिक्सन टेक्नोलॉजीज इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर है। बाजार बंद होने पर शेयर की कीमत (Dixon Technologies Share Price) 18,850 रुपए रही। 1.13 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। एक समय इस शेयर की कीमत करीब 400 रुपए थी। आइए जानते हैं शेयर में तेजी का कारण और इसकी रिटर्न हिस्ट्री...
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर आज अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। यह तेजी चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाने की घोषणा के बाद आई। बता दें कि डिक्सन पहले से ही सैमसंग, श्याओमी, मोटोरोला, ओप्पो, ट्रांसशन, गूगल और नथिंग जैसे करीब सभी टॉप ब्रांड के लिए स्मार्टफोन बनाती है। नए जॉइंट वेंचर में अब वीवो के लिए भी स्मार्टफोन बनाने का काम करेगी। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने रविवार को जानकारी दी कि इस जॉइंट वेंचर में उसकी हिस्सेदारी 51% होगी। जबकि बाकी का 49% हिस्सा वीवो इंडिया के पास रहेगा। हालांकि, दोनों कंपनियों ने फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज शेयर के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। सिर्फ 6 साल में निवेशकों को 4,151% का रिटर्न मिला है, मतलब निवेश करने वालों का पैसा 42 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। 7 दिसंबर, 2018 को इस शेयर की कीमत महज 391.46 रुपए यानी करीब 400 रुपए थी, जो अब 19 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है। ऐसे में निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न मिला है।
पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने में निवेशकों को 26% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। तीन महीनों में 33% से ज्यादा और 6 महीने में 66% से अधिक का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में यह शेयर 195% से ज्यादा, दो साल में 363% से अधिक, तीन साल में 237% और पांच साल में 2,519% से अधिक उछला है। इस साल अब तक शेयर में 189% से ज्यादा की तेजी आई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 18,739.95 रुपए और 52 वीक लो लेवल 5,785 रुपए है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,12,390.56 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज LED लाइटिंग, TV, वाशिंग मशीन, फ्रिज, मोबाइल, फोन एसेसरीज, डिफेंस सर्विलांस इक्विपमेंट, टेलीकॉम इक्विपमेंट, हियरेबल्स, वियरेबल्स डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 3 रुपए के शेयर ने लगा दी पैसों की झड़ी, 5 दिन में ही कर दिया कमाल
चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़!