540% रिटर्न देने वाले शेयर में तूफानी तेजी, एक ही दिन में इतना उछला स्टॉक

HBL पावर सिस्टम्स को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क से ₹1522.40 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी देखी गई। पिछले दो सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 540% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोमवार, 16 दिसंबर को एचबीएल पावर सिस्टम के शेयर (HBL Power Systems Share) में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 704.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार के दौरान इस शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी आई थी। शेयर में इस उछाल के पीछे का कारण कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है। दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कंपनी को कौन सा और कितने का ऑर्डर मिला है...

HBL पावर सिस्टम लिमिटेड का ऑर्डर 

कंपनी ने जानकारी दी कि चितरंजन लोकोमोटिव वर्क(CLW) ने लोकोमोटिव में कवच ट्रेन कोलिजन एवाइडेंस सिस्टम (TCAS) की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशनिंग के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 1522.40 करोड़ रुपए का है। इस काम को एक साल में पूरा करना है। एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड का मार्केट कैप 19,274 करोड़ रुपए है।

Latest Videos

HBL पावर सिस्टम शेयर का रिटर्न 

एचबीएल पावर सिस्टम शेयर सोमवार को शुरुआती बाजार में 6.2% की तेजी के साथ 738.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गए। शुक्रवार, 13 दिसंबर को शेयर 3.5% की तेजी के साथ बंद हुए थे। इस साल 2024 में कंपनी के शेयर 59% तक उछले। पिछले दो साल में शेयर ने निवेशकों 540% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

एचबीएल पावर सिस्टम लिमिटेड का मुनाफा 

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 27.1% बढ़ा है, जो 87.26 करोड़ रुपए है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 68.67 करोड़ रुपए था। 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.4% गिरकर 520.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

HBL पावर सिस्टम लिमिटेड क्या करती है

एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड टेलीकॉम, इंडस्ट्रियल, रेलवे और डिफेंस अप्लायंस के लिए डेवलपिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी इंट्रीगेटेड मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ इन-हाउस टेक्नोलॉजीज के आधार पर बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियर प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके अलावा टेलीकॉम, UPS, सोलर, डिफेंस और रेलवे जैसी सेक्टर के लिए भी काम करती है। 80 से ज्यादा देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट होते हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

सिर्फ 3 रुपए के शेयर ने लगा दी पैसों की झड़ी, 5 दिन में ही कर दिया कमाल 

 

चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़! 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu