नौकरी छोड़ खेती में जुटा यह इंजीनियर, लाल केले से कर रहा लाखों की कमाई

इंजीनियर अभिजीत पाटिल ने नौकरी की बजाय खेती चुनी और लाल केले की खेती से 35 लाख कमाए! जानिए उनकी सफलता की कहानी।

खेती के बारे में, 'खेती करे तो बेचारे मरे, न करे तो घरवाले मरे' जैसी एक कहावत प्रचलित है। इसका कारण है खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों की परेशानियाँ। कभी फसल अच्छी होती है तो दाम नहीं मिलते, कभी दाम अच्छे होते हैं तो बारिश नहीं होती और फसल नहीं होती। इस तरह मेहनत के अनुसार आमदनी न होने से किसान हमेशा परेशान रहते हैं। इसी वजह से युवा पीढ़ी खेती की तरफ ध्यान न देकर शहरों में नौकरी की तलाश में चले जाते हैं। लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने खेती में नए प्रयोग करके बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसे ही युवा किसानों में महाराष्ट्र के अभिजीत पाटिल भी एक हैं।

महाराष्ट्र के वशिमबे गाँव के रहने वाले अभिजीत पाटिल ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन शहर में नौकरी की तलाश करने के बजाय उन्होंने खेती में नए प्रयोग किए और सफलता पाई। उनके इस आधुनिक प्रयोग ने उन्हें अच्छी आर्थिक सफलता दिलाई। तो उन्होंने क्या किया? पुणे के डीवाई पाटिल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अभिजीत ने नौकरी ढूंढने के बजाय 2015 में खेती में अपनी किस्मत आजमाई।

Latest Videos

2020 के दिसंबर में, उन्होंने अपने पिता की ज़मीन पर लाल केले या चंद्र केले की खेती शुरू की। एक साल की कड़ी मेहनत के बाद, 2022 के जनवरी में उन्हें केले की फसल की कटाई मिली। उनकी स्मार्ट मार्केटिंग रणनीति की तारीफ करनी होगी। वे पुणे, मुंबई, दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में स्टोर वाले प्रमुख रिटेलर्स जैसे रिलायंस मॉल और टाटा मॉल को अपना उत्पाद बेचने में कामयाब रहे। इससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई।

इस लाल केले की बाजार में कीमत 55 से 60 रुपये प्रति किलो है। उन्होंने अपनी 4 एकड़ कृषि भूमि पर 60 टन केले उगाए, जिससे उन्हें सभी खर्च घटाकर 35 लाख रुपये की आमदनी हुई। इस प्रयोग में सफलता पाने के बाद, अभिजीत ने अब अपनी खेती को एक हेक्टर और ज़मीन पर बढ़ा दिया है। युवा किसान अभिजीत की सफलता की कहानी उन सभी किसानों के लिए एक प्रेरणा है जो खेती में अपना भविष्य देखना चाहते हैं।

सही ज्ञान, अनुसंधान और मेहनत से की गई खेती अच्छी आमदनी दे सकती है, यह इस किसान ने साबित कर दिया है। उनकी सफलता यह दर्शाती है कि कृषि आर्थिक विकास के अच्छे अवसर प्रदान करती है और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में योगदान देती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन