Holi से पहले रंग में भंग, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, इतना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Published : Mar 01, 2023, 10:16 AM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 10:32 AM IST
lpg cylinder rates march 2023

सार

बता दें कि हर महीने की एक तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दाम तय करती हैं, पिछल महीने दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि मार्च 2023 में गैस के दाम निश्चित ही बढ़ेंगे।

बिजनेस डेस्क. होली जैसे बड़े त्योहार से पहले ही गैस कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दे दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Gas) और कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि हर महीने की एक तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी के दाम तय करती हैं, पिछल महीने दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि मार्च 2023 में गैस के दाम निश्चित ही बढ़ेंगे।

इतनी बढ़ी LPG Gas की कीमतें

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,103 रु पहुंच गई है, यानी इसमें 50 रु का इजाफा हुआ है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कमर तोड़ने वाली हो गई हैं। इसमें लगभग 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लगभग 1900 रु में मिलने वाला सिलेंडर 2200 रु के आसपास मिलेगा।

बाहर खाना पड़ेगा महंगा

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी होने से इसका सीधा असर क्लाउड किचन, फूड बिजनेस व रेस्टोरेंट्स पर पड़ेगा। ऐसे में बाहर खाना खाना कुछ हद तक महंगा हो सकता है। बता दें कि दिल्ली में 1769 रु में मिलने वालो कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2119.5 रुपए में मिलेगा। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2221.5रु, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 2071.5 और 2268 रु में मिलेगा।

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें