
बिजनेस डेस्क. जब से ऑनलाइन डिलीवरी कल्चर आया है, तब से ही डिलीवरी बॉय को टिप देने का भी चलन शुरू हुआ है। लेकिन अब टीप देने वाले कस्टमर को भी सरप्राइज मिलने वाला है। हाल ही में पिज्जा कंपनी डोमिनोज ने You Tip We Tip की नीति शुरू की है। इसमें अगर कस्टमर डिलीवरी बॉय को टीप देगा, तो अगले ऑर्डर पर उन्हें भी छूट दी जाएगी। इस तरह की सर्विस देने वाला डोमिनोज पहला प्लेटफॉर्म बन गया है। ये स्कीम 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
जानें क्या है डोमिनोज की नई पॉलिसी
डोमिनोज ये सर्विस कस्टमर और डिलीवरी बॉयज़ को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है। इसमें अगर कस्टमर अपने डिलीवरी बॉय को टिप देंगे, तो उन्हें अगले ऑर्डर पर डिस्काउंट मिलेगा।
कंपनी में चल रही वर्किंग क्राइसिस
डोमिनोज में वर्किंग क्राइसिस से जूझ रही है। यानी कि अपने डिलीवरी बॉयज़ के लिए काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ये टिप स्कीम के जरिए, अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है।
क्या बोले डोमिनोज के को-फाउंडर
डोमिनोज के को-फाउंडर केट ट्रंबुल ने इस स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि डोमिनोज के डिलीवरी बॉयज़ 1960 से गर्म और स्वादिष्ट पिज्जा डिलीवरी करने का काम कर रहे हैं। हमें अच्छा लगता है कि कस्टमर उनके डिलीवरी बॉयज को टिप दे रहे है। अब ऐप पर टिप का ऑप्शन दिख रहा है, लेकिन कस्टमर्स को इसके लिए कोई दूसरी सर्विस नहीं मिल रही है। ऐसे में हम उन्हें टिप के बदले अच्छे ऑफर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें…
1 मई मजदूर दिवस पर जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, यहां रही छुट्टियों की लिस्ट
अब पतंजलि के 14 दवाईयों के लाइसेंस सस्पेंड, मुश्किल में बाबा रामदेव, देखें लिस्ट