IPO प्राइस से 77% प्रीमियम पर लिस्ट हुए डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर, इंडिया शेल्टर के स्टॉक ने लिस्टिंग पर दिया 25% का मुनाफा

शेयर बाजार में बुधवार 20 दिसंबर को 2 शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) के शेयरों की लिस्टिंग जहां 77% प्रीमिमय (610 रुपए) पर हुई, वहीं इंडिया शेल्टर का स्टॉक भी इश्यू प्राइस से 25.7 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

Ganesh Mishra | Published : Dec 20, 2023 6:41 AM IST / Updated: Dec 20 2023, 12:46 PM IST

Doms Industries Stock Listing: शेयर बाजार में बुधवार 20 दिसंबर को 2 शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) के शेयरों की लिस्टिंग जहां 77% प्रीमिमय (610 रुपए) पर हुई, वहीं इंडिया शेल्टर का स्टॉक भी इश्यू प्राइस से 25 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। फिलहाल  डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर जहां 1410 रुपए के आसपास हैं, वहीं शेल्टर इंडिया का शेयर 561 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।  बता दें कि डोम्स इंडस्ट्रीज का इश्यू प्राइस 750 से 790 रुपए प्रति शेयर था, जबकि इंडिया शेल्टर का प्राइस बैंड 469-493 रुपए के बीच था। 

93 गुना सब्सक्राइब हुआ था Doms Industries का आईपीओ

Doms Industries का आईपीओ 93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ये इश्यू सबसे ज्यादा रिटेल कैटेगरी में 69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद NII कैटेगरी में इसे 66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें कि डोम्स इंडस्ट्रीज प्रिंटिंग, स्टेशनरी और आर्ट की एक डिटेल रेंज को डिजाइन, डेवलेप और मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कंपनी के प्रोडक्ट घरेलू मार्केट के साथ ही 40 से ज्यादा देशों में मौजूद हैं। 

38.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था India Shelter Finance का IPO

वहीं, इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ (India Shelter Finance ipo) 15 से 18 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये इश्यू कुल  38.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में इसे 10.46 गुना, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी (QIB) में 94.29 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में इसे 29.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर, जबकि 400 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन हाउसिंग फाइनेंस का बिजनेस करती है। ये कंपनी बिल्डिंग बनाने, रेनोवेशन, नए घरों और प्लॉट्स की खरीद के लिए लोन प्रोवाइड कराती है। 

ये भी देखें : 

इन 10 शेयरों ने भरी निवेशकों की झोली, एक ही दिन में कर दिया मालामाल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon