नए साल पर वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे चला रहा 2 स्पेशल ट्रेन

Published : Dec 19, 2023, 08:23 PM IST
Vaishno devi special trains

सार

नए साल पर अगर आप भी श्रीमाता वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो अच्छी खबर है। रेलवे नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के बीच 2 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आइए जानते हैं ये ट्रेन कब-कब चलेगी। 

Special Trains for Vaishnodevi: अगर आप भी नए साल पर श्रीमाता वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये दोनों गाड़ियां नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच 4-4 चक्कर लगाएंगी। बता दें कि नए साल पर वैष्णो देवी जाने के लिए काफी भीड़ रहती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया है।

कुल 4 फेरे लगाएगी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल

ट्रेन नंबर 04085 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए रवाना होगी। इसी तरह 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को नई दिल्ली से चलेगी।

जानें कब-कब चलेगी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल

ट्रेन नंबर 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 11:25 पर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शाम 06.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ये स्पेशल ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र,अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी

ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 23 और 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन दोपहर 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 25 दिसंबर और 1 जनवरी, 2024 को शाम 6.30 बजे चलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ये स्पेशल ट्रेन उधमपुर, जम्मू , पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी देखें :

IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया स्टार परफॉर्मर, PM मोदी के नेतृत्व ने देश को नए भारत में बदला

PREV

Recommended Stories

2026 में पैसे की टेंशन खत्म करनी है? मिडिल क्लास फैमिली ऐसे करें स्मार्ट प्लानिंग
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?