
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। विश्व के कई देशों के साथ भारत के व्यापारिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं, जिसके चलते भारत की इकोनॉमी बहुत तेज गति से बढ़ रही है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारत की तारीफ करते हुए उसे स्टार परफॉर्मर बताया है। IMF ने कहा है कि ग्लोबल इकॉनमी में भारत का बड़ा योगदान है।
IMF ने भारत को बताया स्टार परफॉर्मर
आईएमएफ में भारत के मिशन नाडा चौइरी (Nada Choueiri) के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से भारत की अर्थव्यवस्था बेहद तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। दूसरे देशों की तुलना में भारत एक स्टार परफॉर्मर की तरह उभर कर सामने आया है। आईएमएफ के मुताबिक, भारत इस साल ग्लोबल ग्रोथ में 16 प्रतिशत से ज्यादा का कंट्रीब्यूशन कर रहा है।
6.3% की दर से आगे बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
IMF के पूर्वानुमान के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.3% की दर से आगे बढ़ेगी। आईएमएफ ने कहा कि भारत के विकास में उसकी युवा आबादी का बहुत बड़ा योगदान है। युवाओं की कार्यकुशलता के बल पर ही भारत इस साल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में शामिल है। भारत सरकार के संरचनात्मक सुधार, डिजिटलाइजेशन, प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ में मजबूती के साथ ही उसकी युवा जनसंख्या का इसमें अहम योगदान है।
भारतीय अर्थव्यवस्था में अधिक टिकाऊ रूप से बढ़ने की क्षमता
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। अगर इसमें एक व्यापक संरचनात्मक सुधार एजेंडा लागू किया जाता है तो भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी और अधिक टिकाऊ रूप से बढ़ने की क्षमता है।
IMF ने की भारत की राजकोषीय नीति की तारीफ
19 दिसंबर को जारी आईएमएफ की कंसल्टेशन रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएमएफ के अधिकारियों ने भारत की हालिया राजकोषीय नीति का स्वागत किया है। ये राजकोषीय रुख को कड़ा करते हुए पूंजीगत व्यय में तेजी लाने पर केंद्रित है। भारत सरकार चालू वित्त वर्ष में अपने राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9 प्रतिशत तक कम करने पर विचार कर रही है।
IMF की तारीफ ने बढ़ाई चीन की चिंता
आईएमएफ ने जहां भारतीय इकोनॉमी की दिल खोलकर सराहना की है, वहीं इससे चीन को मिर्ची लगना स्वाभाविक है। चीन की इकोनॉमी जहां पहले ही लड़खड़ाती दिख रही है, वहीं आईएमएफ द्वारा भारत की तारीफ ने इसमें आग में घी का काम किया है। चीन में रियल एस्टेट और बैंकिंग सेक्टर की हालत खस्ता होती जा रही है। वहीं, चीन का निर्यात भी तेजी से घट रहा है। विदेशी कंपनियां चीन के बजाय भारत से सामान खरीदना पसंद कर रही हैं। बता दें कि कई ग्लोबल एजेंसियों ने भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है।
दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा भारत
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5 नाजुक अर्थव्यवस्थाओं से हटकर अब दुनिया की टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल हो गया है। पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत अब नए भारत में बदल चुका है। भारत का अगला लक्ष्य देश को दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाना है। इसके साथ ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को गारंटी दी है कि बीजेपी के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में जरूर शामिल होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि 2047 तक हमारा लक्ष्य देश को विकसित भारत बनाने का है।
ये भी देखें :
Explainer: भारत ने चीन को किया चारों खाने चित, जानें क्यों हर तरफ बज रहा हमारा डंका
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News