
Trump imposed tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ट्रंप ने इंडिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा पेनाल्टी लगाने का भी ऐलान किया है। इस फैसले के बाद भारतीय उद्योग जगत में हलचल है। माना जा रहा है कि भारत से अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट महंगा हो जाएगा जिससे डिमांड में गिरावट आ सकती है। ट्रंप के फैसले से भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर खासकर एमएसएमई (MSMEs) पर बड़ा असर हो सकता।
अमेरिका में भारतीय स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 25% तक का आयात शुल्क लगाया गया है। इसका सीधा असर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू और हिंदाल्को जैसी कंपनियों पर पड़ सकता है।
भारतीय टेक्सटाइल उद्योग जो अमेरिका को निर्यात करता है, उस पर भी अतिरिक्त शुल्क लागू होने की संभावना है। इससे निर्यात में गिरावट आ सकती है।
भारत से निर्यात होने वाले मोटर पार्ट्स और अन्य वाहन पार्ट्स पर भी यह टैरिफ असर डालेगा।
भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले कटे-पॉलिश किए गए हीरे, रत्न और गहनों पर भी टैरिफ का असर होगा। यह सूरत और मुंबई के जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग के लिए बड़ा झटका है।
भारत की जेनेरिक दवाएं (Generic Drugs) जो अमेरिका में सबसे सस्ती मानी जाती हैं, अब अतिरिक्त शुल्क से महंगी हो सकती हैं।
यह टैरिफ भले ही प्रोडक्ट्स पर हो लेकिन भारतीय आईटी कंपनियों को अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने में कठिनाई हो सकती है जिससे परोक्ष रूप से आईटी क्षेत्र भी प्रभावित हो सकता है।
लाइट मशीनरी, टूल्स, इंडस्ट्रियल पार्ट्स आदि के निर्यात पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
विशेष रूप से गुजरात और महाराष्ट्र से अमेरिका को भेजे जाने वाले केमिकल्स पर भी असर संभव है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News