2023 के बाद अब 2024 में भी कई बड़ी कंपनियों के IPO आने वाले हैं। इसी क्रम में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स लिमिटेड (AEHL) की पेरेंट कंपनी डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड (AHCL) इस साल के आखिर तक अपना आईपीओ लाने वाली है।
Dr Agarwals Health Care IPO: 2024 में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं और कई लाने की तैयारी में हैं। इन्हीं में से एक शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स लिमिटेड (AEHL) की पेरेंट कंपनी डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड (AHCL) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 के आखिर तक अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड का आईपीओ आ सकता है।
जानें कितना हो सकता है IPO का साइज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड इस आईपीओ के जरिये 300 से 400 मिलियन डॉलर हो सकता है। बता दें कि इस कंपनी में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी टीपीजी और टेमासेक (TPG and Temasek) की है। कंपनी का वैल्यूएशन इसी हफ्ते तय किया जा सकता है। वहीं, आईपीओ साल के आखिर तक आ सकता है।
7 फरवरी से खुल रहा Rashi Peripherals का IPO
बता दें कि 7 फरवरी को Rashi Peripherals का IPO ओपन हो रहा है। इस आईपीओ में निवेशक 9 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 295 से 311 रुपए के बीच तय किया है। बता दें कि इस आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है।
Jana Small Finance Bank का IPO
इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ भी 7 से 9 फरवरी के बीच ओपन हो रहा है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपए से 414 रुपए के बीच रखा गया है। इस आईपीओ की लिस्टिंग वेलेंटाइंस डे यानी 14 फरवरी को हो सकती है। इसके अलावा एक और आईपीओ 7 से 9 फरवरी के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा। ये आईपीओ कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 445 से 468 रुपए के बीच रखा है। इस आईपीओ की लिस्टिंग भी 14 फरवरी को हो सकती है।
ये भी देखें :
Tata की ये कंपनी अकेले दे रही Ambani को टक्कर, जानें मार्केट कैप