आपके फोन में छुपा है ₹1 लाख महीना कमाने का तरीका, जानिए कैसे?

Published : Jul 28, 2025, 06:44 PM IST

Earn Money with Phone: आपका स्मार्टफोन सिर्फ रील्स देखने या गेम खेलने के लिए नहीं है। अगर आप चाहें तो इससे हर महीने 1 लाख रुपए तक की कमाई घर बैठे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं 5 ऐसे यूनिक और सिंपल तरीके, जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

PREV
15
Google लोकल गाइड बनें, फोटो और रिव्यू से कमाएं

क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स (Google Maps) पर रेस्टोरेंट, दुकानों, मंदिरों या स्कूल की फोटो और रेटिंग देकर आप गूगल से इनडायरेक्ट कमाई कर सकते हैं? इसके लिए गूगल मैप्स में जगह का रिव्यू लिखें और फोटो अपलोड करें। ज्यादा एक्टिव यूजर बनने पर आपको ब्रांड्स, होटल्स या ऐप्स से कोलैबोरेशन (Collaboration) ऑफर मिल सकते हैं। आपको सिर्फ फोन, कैमरा और इंटरनेट चाहिए। यह ऐसा तरीका है, जिससे आप मंथली 5,000 से लेकर 50,000 रुपए तक कमा सकते हैं। इसमें एफिलिएशन, प्रमोशन और कोलैबोरेशन शामिल होता है।

25
Instagram 'क्लोज फ्रेंड्स' पेड सर्कल बनाएं

आप अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल कंटेंट (जैसे फिटनेस टिप्स, सरकारी नौकरी की गाइड, स्टॉक टिप्स) के लिए एक क्लोज फ्रेंड्स सर्कल (Close Friends Circle) बनाकर लोगों से सब्सक्रिप्शन चार्ज कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए इंस्टाग्राम पर टॉपिक बेस्ड कंटेंट दीजिए (जैसे- UPPSC तैयारी टिप्स)। इसके बदले में 99 रुपए से 499 रुपए तक सब्सक्रिप्शन चार्ज ले सकते हैं। हर हफ्ते क्लोज फ्रेंड्स में प्राइवेट स्टोरी डालें। इसके लिए इंस्टा अकाउंट और टॉपिक की जानकारी चाहिए। अगर सबकुछ सही चला तो महीने की कमाई 10,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकती है। इसके लिए 100 सब्सक्राइबर भी काफी हैं।

35
Phone से वॉइस नोट माइक्रो कोर्सेस बेचना

अगर आप किसी लैंग्वेज, योग या स्किल (जैसे कंप्यूटर बेसिक्स, इंग्लिश स्पीकिंग) की जानकारी रखते हैं तो उसे 5 मिनट के ऑडियो क्लासेज में रिकॉर्ड करके टेलीग्राम या वॉट्सऐप ग्रुप में बेच सकते हैं। इसके लिए फोन के रिकॉर्डर में 10 से 20 ऑडियो नोट्स बनाएं। टेलीग्राम चैनल या गूगल फॉर्म से बेच दें। आप इस सर्विस के लिए 49-199 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। आपको सिर्फ फोन, रिकॉर्डिंग ऐप की जरूरत होगी। इस तरीके से आप मंथली 500 से 50,000 रुपए तक बना सकते हैं।

45
ऐप टेस्टिंग और रिव्यू जॉब्स

नए-नए ऐप्स लॉन्च होने से पहले उन्हें यूजर से फीडबैक लेना होता है। आप पेटीएम इनसाइडर, ऐपरवॉल (Apperwall) या फिर बीटाटेस्टिंग (Betatesting) जैसी साइट्स से रजिस्टर होकर ऐप्स टेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं। इसे करने के लिए साइनअप करें और ऐप डाउनलोड करके दिए गए टास्क पूरा करें। फीडबैक, स्क्रीनशॉट या वीडियो भेजें। आपके पास सिर्फ एंड्रॉयड या iOS फोन होना चाहिए। इससे आप 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हर टास्क का पा सकते हैं। इस तरह आप महीने में 5,000 रुपए से 20,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।

55
गूगल फॉर्म सर्वे से गांव में लिस्टिंग सर्विस

अगर आप गांव या कस्बे में रहते हैं, तो गूगल फॉर्म्स (Google Forms) के जरिए गांव के दुकानदारों की लिस्टिंग बनाकर उनकी जानकारी डिजिटल बना सकते हैं और ग्राम पंचायत, लोकल वॉट्सऐप ग्रुप या वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसे करने के लिए गूगल फॉर्म बनाइए (नाम, मोबाइल नंबर, प्रोडक्ट जैसे डिटेल्स के लिए), दुकानदारों से 30-100 रुपए लेकर उनकी लिस्टिंग कीजिए। आपको बस इंटरनेट और फॉर्म बनाना आना चाहिए। इस तरीके से महीने में 3,000-25,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दिए गए सभी कमाई के तरीके सिर्फ जानकारी देने और एजुकेशनल उद्देश्य के लिए हैं। हम किसी भी तरीके की कमाई की गारंटी नहीं देते हैं। किसी भी प्लेटफॉर्म या ऐप पर रजिस्ट्रेशन या निवेश करने से पहले खुद पूरी जानकारी लें और जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read more Photos on

Recommended Stories