सार

अगर आप ChatGPT से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह टूल किसी भी काम में आपकी मदद कर सकता है न कि आपके लिए पैसे कमा सकता है। इससे आप कोड लिखवाने से लेकर किसी ऐप को डेवलप तक कर सकते हैं।

टेक डेस्क : ChatGPT इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इसकी खूबियों से लोग आकर्षित हो रहे हैं। इस AI टूल की मदद से कोडर्स कोड लिख रहे हैं, कुछ बच्चे अफना होमवर्क कर रहे हैं तो कई जगह एग्जाम और टेस्ट भी लिए जा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि ChatGPT की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं। दरअसल, यह टेक्नोलॉजी पैसे कमाने में आपकी मदद करता है, न कि आपके लिए पैसे कमाता है। इस प्लेटफॉर्म का फ्री और पेड दोनों वर्जन उपलब्ध है। आप चाहें तो फ्री एक्सेस भी पा सकते हैं। हालांकि इसकी कुछ लिमिट्स हैं। पेड वर्जन में यूजर्स बिना किसी परेशानी से इसका एक्सेस पा सकते हैं। आइए जानते हैं ChatGPT से पैसे कमाने का तरीका..

इस तरह इस्तेमाल करें ChatGPT

ChatGPT से कमाई से पहले आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए। सबसे पहले Open Ai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ChatGPT के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉग-इन करना होगा। अगर आप पहली बार इस टूल का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको साइन-अप करना होगा। इसके बाद आप चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस तरह ChatGPT से करें कमाई

1. कॉपी राइटिंग

किसी वेबसाइट के लिए कंटेट लिखने के लिए कॉपी राइटर्स की आवश्यकता होती है, जो इसके लिए चार्ज करते हैं। ChatGPT से आप अपने लिए पर्सनलाइज्ड कंटेंट लिखवा सकते हैं या किसी और के लिए पैसे लेकर ये काम कर सकते हैं। वेबसाइट ही नहीं सोशल मीडिया के लिए कंटेट भी आप लिखवा सकते हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट की डिस्क्रिप्शन हो या कोई स्टोरी चैटबॉट आपके इस तरह के काम को आसानी से कर सकता है।

2. कोड्स लिखकर

अगर आपको कोई ऐप बनाना है तो आपको चैटजीपीटी को उस ऐप की जानकारी विस्तार में देनी होगी। ये आपके लिए उसके कोड्स को लिख देगा। इस ऐप को तैयार कर आप Google Admob और Google AdSense पर रजिस्टर कर सकते हैं। जिसकी मदद से आपकी कमाई होगी। हालांकि यह तभी पॉसिबल है, जब आपको कोडिंग यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती रहेगी। क्योंकि इसी से आप चैटबॉट के लिखे कोड को बेहतर कर पाएंगे।

3. सवाल-जवाब

वर्तमान में कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो लोगों के जवाब देने के लिए पैसे देते हैं। ChatGPT का इस्तेमाल कर आप इस तरह से भी पैसे कमा सकते हैं। यह टूल लोगों के सवाल का जवाब देने में आपकी मदद करेगा और आप आसानी से पैसे बना सकते हैं।

4. यू-ट्यूब स्क्रिप्ट

यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट की किसी टॉपिक को आप ChatGPT से लिखवा सकते हैं। हालांकि यह टूल साल 2021 से पहले की ही जानकारी दे पाता है। इसने जो स्क्रिप्ट लिखी है, उसकी मदद से यूट्यूब वीडियो बना सकत हैं। इस तरह आप दूसरों के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं और कंटेट तैयार कर सकते हैं।

5. अन्य तरीके

ChatGPT की मदद से आप किसी इवेंट को प्लान कर सकते हैं। अगर आप किसी इवेंट मैनेजमेंट फर्म के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में आप इवेंट की प्लानिंग इस चैटबॉट की मदद से कर सकते हैं। ये टूल आपके काम को कम कर आसान बना सकता है। आप चाहें तो ChatGPT API का यूज कर कोई दूसरा चैटबॉट भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

इस Valentine गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिख रहा ChatGPT, जानें प्यार और रिश्ते को कैसे बदल रहा AI टूल

 

ChatGPT से युवक ने पूछा आलू, टमाटर, प्याज, पनीर की रेसिपी, Video देख यूजर्स ने लिए फुल मजे