Best Stocks to Buy: सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। जून 2025 तिमाही रिजल्ट आने के बाद शेयर बाजार में हलचल । कई शेयरों पर बड़े ब्रोकरेज फर्म्स ने अपनी रेटिंग्स और टारगेट प्राइस जारी किए हैं। जानिए इस लिस्ट में कौन से स्टॉक्स हैं
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 105 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि CERC के नए मार्केट कपलिंग नियमों से FY28 तक IEX की मार्केट हिस्सेदारी 80% से घटकर 50% हो सकती है। अभी शेयर 138.96 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
27
TCS Share Price Traget
करंट प्राइस- 3,085.40 (सुबह 10 बजे तक)
सिटी- TCS पर सेल कॉल दी गई है और टारगेट प्राइस 3,135 रुपए रखा गया है। FY26 में कंपनी अपनी वर्कफोर्स में 2% की कटौती कर सकती है, हालांकि CEO ने इसे AI से जोड़ने से इनकार किया है। कोर मार्केट्स में सुस्ती और मार्जिन पर दबाव चिंता का विषय है।
जेफरीज- वर्कफोर्स कटौती से प्रोजेक्ट डिले और लॉन्ग टर्म में एट्रिशन की आशंका है। इंफोसिस, HCL टेक, Coforge और Mphasis को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
जेफरीज- Buy रेटिंग और 82 रुपए का टारगेट। मुनाफा थोड़ा कम रहा लेकिन माइक्रो फाइनेंस सेगमेंट में सुधार से लॉन्ग टर्म में फायदा संभव है।
जेपी मॉर्गन- Neutral रेटिंग और 65 रुपए टारगेट। PAT 16% ज्यादा रहा, लेकिन कोर मेट्रिक्स कमजोर हैं।
नुवामा- Hold रेटिंग और 68 रुपए टारगेट। NIM में गिरावट चिंता का विषय है।
57
Kotak Mahindra Bank Share Price Traget
मॉर्गन स्टेनली- Overweight रेटिंग और 2,600 रुपए का टारगेट। ग्रोथ अच्छी लेकिन NIM गिरा है।
नोमुरा- Neutral रेटिंग और 2,150 रुपए का टारगेट। EPS में 3-7% कटौती।
Bernstein- मार्केट परफॉर्म और 1,950 रुपए का टारगेट।
67
Laurus Labs Share Price Traget
Goldman Sachs- सेल रेटिंग, 675 रुपए का टारगेट।
जेफरीज- अंडरपरफॉर्म रेटिंग, 590 रुपए का टारगेट।
77
Cipla Share Price Traget
नोमुरा- Buy रेटिंग और 1,810 रुपए का टारगेट। घरेलू मार्केट और US लॉन्च से उम्मीदें बनी हैं।
जेफरीज- Hold रेटिंग और 1,690 रुपए का टारगेट। ग्रोथ थोड़ी कमजोर लेकिन सपोर्टिंग इनकम ने बैलेंस किया।
HSBC- Buy रेटिंग और 1,740 रुपए का टारगेट। ऑपरेटिंग कॉस्ट में गिरावट और gAdvair लॉन्च से ग्रोथ ट्रैक पर दिख रही है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दिए गए स्टॉक्स या निवेश को लेकर किसी तरह की निवेश सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News