PM Kisan: क्या ग्राम प्रधान या पटवारी रोक सकते हैं आपकी 20वीं किस्त? जानें क्या करें

Published : Jul 26, 2025, 11:25 AM IST

PM Kisan Installment Rejection Reasons : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जल्द किसानों के खातों में ट्रांसफर होने वाली है। लेकिन इस बीच कई किसानों का सवाल है कि क्या ग्राम प्रधान या पटवारी किस्त रोक सकते हैं? आइए जानते हैं जवाब और क्या करना चाहिए? 

PREV
16
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी दौरे पर जा सकते हैं, वहीं से किसानों के खाते में अगली किस्त के 2,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले सरकार लाभार्थियों का e-KYC और भूमि रिकॉर्ड वैरिफिकेशन पूरा कर रही है। अगर आपने सभी जरूरी वैरिफिकेशन (e-KYC, भूमि रिकॉर्ड, बैंक डिटेल्स) अपडेट कर दिए हैं, तो आपको अगली किस्त समय पर मिल सकती है।

26
PM Kisan की 20वीं किस्त किसे मिलेगी?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपए तीन किस्तों में देती है। अब इस योजना की 20वीं किस्त आने वाली है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लाखों किसानों की किस्त रोकी जा सकती है। इनमें ऐसे किसान शामिल है, जिनके वैरिफिकेशन या रिकॉर्ड्स अधूरे हैं।

36
पीएम किसान की किस्त क्या ग्राम प्रधान या पटवारी रोक सकते हैं?

ग्राम प्रधान या पटवारी सीधे आपकी पीएम किसान योजना की किस्त नहीं रोक सकते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान या पटवारी भूमि सत्यापन, पात्रता जांच और रिपोर्टिंग में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर पटवारी ने जमीन के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी दिखाई या ग्राम सचिव ने 'अयोग्य' की रिपोर्ट भेज दी तो आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से कट सकता है। इस वजह से आपकी किस्त रोक दी जाती है, लेकिन यह तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रिया होती है, व्यक्तिगत दुश्मनी या अधिकार से ऐसा कोई नहीं कर सकता है।

46
PM Kisan वैरिफिकेशन कैसे होता है?

पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज जानकारी को तीन स्तरों पर चेक किया जाता है। पहला ग्राम स्तर पर ग्राम सचिव या प्रधान, नाम-पता और आधार का मिलान कराते हैं। दूसरा राजस्व स्तर पटवारी या लेखपाल, जो जमीन की स्थिति और मालिकाना हक की जांच करते हैं और तीसरा तहसील स्तर पर जहां नायब तहसीलदार या तहसीलदार अंतिम अप्रूवल देते हैं। अगर कहीं भी गड़बड़ी या मिसमैच पाया गया, तो किस्त रिजेक्ट या अटक सकती है।

56
PM Kisan किस्त रुकने के मुख्य कारण?

आधार नंबर और बैंक अकाउंट में मिसमैच

e-KYC न होना

जमीन का रिकॉर्ड अपडेट न होना

बेनिफिशियरी लिस्ट में दो बार नाम होना

बैंक IFSC कोड गलत होना

किसान की मृत्यु या पात्रता समाप्त होना

ग्राम स्तर पर रिपोर्ट 'Ineligible' भेजी गई?

66
पीएम किसान की किस्त अटक गई है तो क्या करें?
  • ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर तुरंत मोबाइल OTP से e-KYC पूरा करें।
  • ग्राम सचिव या पटवारी से संपर्क करें, अपनी जमीन की जानकारी चेक करें और उनसे फॉर्म 1B की कॉपी लें।
  • CSC सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय जाएं, वहां से आप अपने PM-Kisan खाते की स्थिति जान सकते हैं।
  • 'Beneficiary Status' चेक करें। pmkisan.gov.in पर जाकर आधार, मोबाइल, अकाउंट नंबर से स्टेटस चेक करें।
  • PM-Kisan हेल्पलाइन पर 155261 या 1800-115-526 कॉल करें।
Read more Photos on

Recommended Stories