Child Aadhaar UIDAI : क्या आपके बच्चे की उम्र भी 5 साल या उससे ज्यादा हो चुकी है और अब तक उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, तो अलर्ट हो जाइए। नए नियमों के अनुसार, समय पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाने पर बच्चे का आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है।
UIDAI अब देशभर के स्कूलों के जरिए बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने की तैयारी कर रहा है। खासकर 5 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्चों के लिए जल्द ही देश में एक अभियान शुरू हो सकता है। इस दौरान बच्चों के बायोमेट्रिक डाटा को ऑन-साइट स्कूल में ही अपडेट किया जाएगा। यह प्रक्रिया सिर्फ पैरेंट्स या गार्जियन की अनुमति के बाद ही की जाएगी। इसमें करीब 7 करोड़ बच्चों का डेटा अप-टू-डेट किया जा सकेगा। ये पहल अगले 1-2 महीनों में शुरू हो सकता है।
25
बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराना क्यों जरूरी है?
बचपन में बनाए गए आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगरप्रिंट, आई स्कैन और फोटो नहीं लिया जाता या लिया भी जाता है तो वह अस्थायी होता है। जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है, उनके बायोमेट्रिक पैटर्न बदलते हैं। इसलिए 5 साल की उम्र पर पहला अनिवार्य अपडेट होता है। 15 साल की उम्र पर दूसरा अपडेट किया जाता है। अगर आप 7 साल की उम्र के बाद अपडेट करवाते हैं, तो 100 रुपए तक का चार्ज भी देना पड़ सकता है।
35
आधार में बच्चे का बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा?
अगर UIDAI की समयसीमा के अनुसार बच्चे का आधार अपडेट नहीं हुआ, तो स्कूल एडमिशन में परेशानी आ सकती है।
स्कॉलरशिप या परीक्षा फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
DBT (Direct Benefit Transfer) या सब्सिडी नहीं मिलेगी।
नजदीकी आधार सेवा केंद्र या किसी भी रजिस्टर्ड एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट) पास रखें।
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।
55
बच्चों का आधार ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
'Download Aadhaar' ऑप्शन चुनें।
12 अंकों का आधार नंबर या Enrolment ID डालें।
कैप्चा भरें और OTP वेरीफिकेशन करें।
PDF फॉर्मेट में ई-आधार डाउनलोड करें।
डाउनलोड की गई फाइल खोलने के लिए बच्चे के नाम के पहले चार लेटर और जन्म का साल डालें (जैसे- NIKI2019)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News