PM Kisan: क्या बंटाई पर खेती करने वालों को मिलेंगे 20वीं किस्त के 2000, जानें नियम

Published : Jul 25, 2025, 01:09 PM IST

PM Kisan Rules for Lease Land : पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसानों को है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, लेकिन वे किराए यानी बंटाई पर खेती करते हैं, उनके मन में सवाल है कि क्या उन्हें भी ये पैसा मिलेगा? जानिए नियम 

PREV
15
पीएम किसान योजना क्या है?

केंद्र की मोदी सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की, ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके। इसमें योग्स किसानों को सालाना 6,000 रुपए तीन बराबर किस्तों में मिलते हैं यानी हर चार महीने में 2,000 रुपए किसानों के खाते में सरकार भेजती है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 किस्तें आ चुकी हैं और सभी की नजरें 20वीं किस्त पर टिकी हैं।

25
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 अगस्त 2025 को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। ऐसे में 2,000 रुपए आएंगे कि नहीं उसका स्टेटस किसान अपने स्मार्टफोन पर ही पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर 'Know Your Status' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालकल पता कर सकते हैं कि आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं।

35
क्या बंटाई पर खेती करने वालों को मिलता है पीएम किसान का पैसा?

नियम के अनुसार, अगर आपके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको पीएम किसान योजना का फायदा नहीं मिल सकता है। यह योजना सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है, जिनके पास खेती की जमीन खुद की हो और उनका नाम लैंड रिकॉर्ड में दर्ज हो।

45
अगर जमीन पर कब्जा है तो क्या पीएम किसान का फायदा मिलेगा?

नहीं, कब्जा, पट्टा या मौखिक एग्रीमेंट से इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना की शर्तें कहती हैं कि किसान के नाम जमीन होनी चाहिए, चाहे वो थोड़ी हो या ज्यादा। इसके अलावा पीएम किसान योजना का पैसा पाने के लिए भू-सत्यापन (Land Verification), eKYC पूरी, बैंक अकाउंट आधार से लिंक और DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) ऑन होना चाहिए।

55
अगर जमीन नहीं है तो क्या करें?

अगर आपके पास खेती के लिए अपनी जमीन नहीं है, तो आप भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं या फिर राज्य सरकार की अन्य कृषि सब्सिडी या योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories