पार्किंग में खड़ी कार-बाइक बन जाएगी ATM, इन 5 आइडिया से उगलेगी पैसा

Published : May 22, 2025, 02:16 PM IST

Unused Car-Bike Income Ideas: अगर आपके पास कार या बाइक है, जो ज्यादातर समय पार्किंग में धूल खाती रहती है, तो ये खबर आपके लिए ही है। अपनी गाड़ी को आप कमाई का जरिया बना सकते हैं। बिना चलाए भी हर महीने पैसे कमा सकते हैं। जानिए कैसे... 

PREV
15
1. बाइक को बनाएं 'Delivery Partner'

जोमैटो (Zomato), स्विगी (Swiggy) और ब्लिकिंट (Blinkit) जैसे प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग पार्ट-टाइम डिलीवरी करते हैं। आप किसी भरोसेमंद को अपनी बाइक देकर महीने का 3-5 हजार रुपए तक किराया ले सकते हैं। इसके लिए एक एग्रीमेंट जरूर बनवाएं और ओरिजिनल RC अपने पास रखें।

25
2. कार को Ola-Uber पर रजिस्टर कराएं

अगर आपकी कार कभी-कभी ही घर से बाहर निकलती है, तो उसे Ola या Uber पर रजिस्टर कर पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो खुद ड्राइव करें या किसी ड्राइवर को गाड़ी दे सकते हैं। हर महीने 10,000 से लेकर 25,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं, वो भी जब आप खुद नहीं चला रहें।

35
3. पार्किंग किराए पर दें

बड़ी-बड़ी कॉलोनियों, मॉल्स या ऑफिस एरिया के पास आपकी खाली पार्किंग है? तो उस जगह को Park+ और JustPark जैसे ऐप्स पर लिस्ट कर दें। इससे लोग आपकी जगह पर अपनी गाड़ी पार्क करेंगे और कुछ पैसे भी देंगे। इससे आपकी बिना कुछ किए ही कमाई होगी। हर महीने 500 से लेकर 5,000 रुपए तक कमाई हो सकती है। हालांकि, ये लोकेशन पर डिपेंड करता है।

45
4. कार को चलता-फिरता स्टोरेज बनाएं

कुछ ऐप्स जैसे Neighbor या Stashbee, जो अभी इंडिया में लिमिटेड ही है, कार को एक चलते-फिरते स्टोरेज की तरह इस्तेमाल करने का मौका देते हैं। कोई अपना सामान आपकी कार में स्टोर कर सकता है। बशर्ते आपकी कार सेफ जगह पर खड़ी हो। कम सैलरी वालों के लिए ये भी एक बढ़िया साइड इनकम हो सकता है।

55
5. गाड़ी को शूटिंग या ऐड्स के लिए रेंट पर दें

कुछ वेबसाइट्स और प्रोडक्शन हाउस यूनिक लुक वाली गाड़ियों को शूट्स के लिए किराए पर लेते हैं। अगर आपकी कार थोड़ी हटके है जैसे पुरानी Ambassador या नई EV है तो उसकी फोटो प्रोफाइल बनाकर भेज दीजिए। एक दिन की शूटिंग के लिए 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक मिल सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories