Travel करना पसंद है? अब लोग घूमकर ₹50,000 महीना कमा रहे हैं, जानें कैसे

Published : May 21, 2025, 05:23 PM IST

Earn Money by Traveling: सोचिए, आप पहाड़ों में घूम रहे हों, समंदर किनारे मस्ती कर रहे हों और आपकी जेब में पैसे भी आ रहे हों तो कैसा होगा? आजकल कई लोग ऐसा ही कर रहे हैं। ट्रैवल करके पैसा कमाना अब नया ट्रेंड है। घूमने का शौक है तो ये तरीका आपके लिए है 

PREV
17
ट्रैवल से पैसा कैसे?

अब सिर्फ घूमना नहीं, घूमकर दिखाना और बताना कमाई (Income) का जरिया बन गया है। सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग, रील्स और ब्लॉग्स बनाकर लोग हर महीने 50,000 से 70,000 रुपए तक कमा रहे हैं।

27
क्या करना होता है

हर ट्रिप को मोबाइल या कैमरे से रिकॉर्ड करें। अच्छे से एडिट कर Instagram, YouTube या Facebook पर डालें। इसके साथ में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करें जैसे- क्या अच्छा लगा, क्या बजट में था, क्या ट्रिक काम आई? लोगों को इंफॉर्मेशन के साथ इंटरटेनमेंट दें।

37
कमाई के तरीके क्या हैं?

YouTube Monetization- वीडियो व्यूज़ से एड का पैसा

Instagram Brand Deals- ट्रैवल ब्रांड्स से पैसे लेकर प्रमोशन

Affiliate Marketing- होटल, फ्लाइट, गियर लिंक शेयर करके कमीशन

Blogging- Google Ads से इनकम

Travel Consultancy- दूसरों की ट्रिप प्लान कर देना, बदले में फीस लेना

47
कौन सी स्किल्स चाहिए

बोलने और समझाने की बेहतरीन स्किल

बेसिक वीडियो या फोटो एडिटिंग

थोड़ा क्रिएटिव सोच

रोज थोड़ा टाइम और धैर्य

इंग्लिश नहीं आती तो कोई बात नहीं हिंदी व्लॉगर्स का भी बड़ा मार्केट है।

57
कब से शुरू होगी कमाई

अगर आप हर दिन एक छोटा वीडियो या रील डालते हैं, तो 2-3 महीने में अच्छा रिस्पॉन्स आ सकता है। लगातार मेहनत करेंगे तो 6 महीने में 50,000-70,000 रुपए तक की कमाई भी पॉसिबल है।

67
कहां से शुरू करें

YouTube चैनल खोलें

Instagram अकाउंट पर ट्रैवल रील्स डालें

Blogger/WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाएं

Google से ट्रैफिक लाएं, एड लगाएं

77
क्या कोई भी कर सकता है

हां, अगर घूमना अगर आपका पैशन है, तो आज ही उसे प्रोफेशन में बदल सकते हैं। इसके लिए ना बड़ी इन्वेस्टमेंट चाहिए, ना किसी ऑफिस। सिर्फ एक स्मार्टफोन, एक क्रिएटिव आइडिया से आप Travelpreneur बन सकते हैं!

Read more Photos on

Recommended Stories