5 LAKH करोड़ 1 झटके में स्वाहा, 2522 Stock ने डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई

Published : May 20, 2025, 07:16 PM IST

Stock Market Updates: 20 मई को शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी। सेंसेक्स 873 जबकि निफ्टी 261 अंक लुढ़क कर बंद हुए। चौतरफा बिकवाली की वजह से Nifty के 13 सेक्टोरल इंडेक्स रेड जोन में बंद हुए। इस दौरान निवेशकों के 5.35 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

PREV
18
इन 3 सेक्टर्स में रही सबसे ज्यादा गिरावट

20 मई को निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और FMCG सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।

28
438.32 लाख करोड़ रुपए रह गया BSE का कुल मार्केट कैप

चौतरफा बिकवाली के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 20 मई को 438.32 लाख करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले 19 मई को ये 443.67 लाख करोड़ था।

38
1 झटके में निवेशकों के 5.35 लाख करोड़ रुपए डूबे

यानी मंगलवार को कुछ घंटों में ही निवेशकों की संपत्ति 5.35 लाख करोड़ रुपए कम हो गई।

48
सेंसेक्स के 30 में से 27 स्टॉक लाल निशान पर

BSE सेंसेक्स के 30 में 27 शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए। इस दौरान Eternal के स्टॉक में सबसे ज्यादा 4.24% की गिरावट दर्ज की गई।

58
इन स्टॉक्स में भी भारी गिरावट

इसके अलावा मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और पावरग्रिड के शेयरों में 1.92% से लेकर 2.76 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

68
Sensex के 3 शेयरों में ही दिखी तेजी

सेंसेक्स के तीन शेयर ही तेजी पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा 1.27% की बढ़त टाटा स्टील में रही। इसके अलावा इन्फोसिस 0.23% और ITC 0.07% शामिल है।

78
4104 में से 2522 शेयर गिरावट पर बंद

20 मई को सेंसेक्स में कुल 4104 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2522 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 1448 शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। 134 शेयर फ्लैट रहे।

88
29 शेयरों ने बनाया 52 हफ्तों का नया Low

कारोबार के दौरान 82 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपना 52 वीक नया हाइएस्ट लेवल बनाया। वहीं, 29 शेयर न्यू 52 वीक लो पर पहुंच गए।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories