Published : May 20, 2025, 04:43 PM ISTUpdated : May 20, 2025, 04:44 PM IST
Electricity Bill Saving Tips: गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, बिजली बिल का मीटर भी भाग रहा है। महीनेभर का बिल देख धड़कनें बढ़ जा रही हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ छोटे-छोटे घरेलू टिप्स अपनाकर सैकड़ों-हजारों रु बचा सकते हैं। जानिए 10 आसान टिप्स
फ्रिज हर बार खोलने से कूलिंग भागती है और फिर मोटर ज्यादा चलेगी। जितना कम फ्रिज खोलेंगे, उतना ही पावर बचेगा।
510
5. सोलर लाइट्स का जुगाड़ करें
गार्डन या बालकनी में सोलर लैंप लगाएं, फ्री की धूप से रात की रोशनी से बिजली बिल जीरो हो सकता है।
610
6. गीजर का टाइम सेट करो
अगर आप भी गीजर को 24x7 ऑन रखते हैं तो गलती न करें। इसके लिए 10-15 मिनट काफी होता है, ऑटो-कट वाले गीजर यूज करें।
710
7. Energy Efficient Appliances खरीदें
5 स्टार रेटिंग वाले पंखे, AC, फ्रीज, वॉशिंग मशीन ही चुनें। ये थोड़े महंगे जरूर होंगे, लेकिन लंबे समय में बिल कम करके पैसे वापस दे देंगे।
810
8. दिन में सूरज की रोशनी का पूरा फायदा उठाओ
दिन में फालतू के लाइट्स न जलाएं। पर्दे हटाएं, खिड़की खोलकर रखें, इससे फ्री की रोशनी का फायदा मिलेगा।
910
9. वॉशिंग मशीन फुल लोड पर चलाएं
वॉशिंग मशीन में आधे कपड़े डालकर चलाने से बिजली ज्यादा खर्च होती है। इसे फुल लोड में चलाकर काफी बचत कर सकते हैं। एक बार में ज्यादा कपड़े से कम बिजली और कम बिल का फायदा मिल सकता है।
1010
10. TV, कंप्यूटर, लैपटॉप स्लीप मोड में न छोड़ें
इस्तेमाल न होने पर TV, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को पूरी तरह बंद करके रखें। Standby मोड में भी बिजली लगती है और धीरे-धीरे बिल बढ़ता है।