₹1 लाख के बदले 5 करोड़: ₹2.50 के शेयर ने किस्मत ही पलट दी

Published : May 20, 2025, 03:25 PM IST

Multibagger Penny Stock : अगर आप सोचते हैं कि करोड़पति बनने के लिए लॉटरी लगनी जरूर है, तो जनाब इस मल्टीबैगर स्टॉक का रिटर्न आपको सोच बदलने पर मजबूर कर देगा। सिर्फ 2.5 रुपए वाला शेयर 10 साल में करीब 5 करोड़ बना चुका है। जानें रिटर्न हिस्ट्री... 

PREV
15
₹2.50 का शेयर ₹1,180 तक पहुंचा

इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक का नाम Dynacons Systems & Solutions Ltd है। 11 साल पहले मई 2014 में इस शेयर की कीमत सिर्फ ₹2.50 थी। मई 2025 आते-आते इसका भाव 1,188 रुपए के पार पहुंच गया। मतलब अगर किसी इंवेस्टर ने 1 लाख लगाए होते, तो आज उसकेपास 4.75 करोड़ यानी करीब 5 करोड़ रुपए होते।

25
Dynacons Systems Share Price

डाइनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सोल्यूशन्स लिमिटेड के शेयर में मंगलवार, 20 मई को तेजी आई। यह शेयर 1,188.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इस शेयर ने 10 साल में निवेशकों की लॉटरी लगा दी है।

35
Dynacons Systems Share Performance

डाइनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सोल्यूशन्स लिमिटेड के शेयर में अप-डाउन चलता रहा, फिर भी रिटर्न मिलना कम न हुआ। अप्रैल 2024 में शेयर 1,181 रुपए पर पहुंचा था, जो मई 2025 में 1,184 रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले एक साल में शेयर 13% तक गिरा लेकिन पांच सालों में इसका रिटर्न 6,187% रहा है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 926.90 रुपए है।

45
क्यों बना ये पेनी स्टॉक सुपरस्टार

डाइनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सोल्यूशन्स लिमिटेड IT सेक्टर का दमदार खिलाड़ी है। क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, डेटा सेंटर हर जगह इसकी पकड़ मजबूत है। इसके बड़े क्लाइंट्स IBM, TCS और सरकारी संस्थान शामिल हैं। ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो पांच साल में 58 गुना रिटर्न दिया है।

55
कंपनी का फ्यूचर प्लान

FY25 में कंपनी 25% रेवेन्यू ग्रोथ और 30% प्रॉफिट टारगेट है। 5G, AI और नए टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर कंपनी फोकस कर रही है। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि पेनी स्टॉक्स में रिस्क ज्यादा होता है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म ट्रेंड अब भी मजबूत है। हालाांकि, निवेश से पहले अपना रिसर्च जरूर करना चाहिए।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories