
Edelweiss Small Cap Fund: शेयर मार्केट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है, लेकिन इसमें निवेश करना बेहद रिस्की होता है। खासकर बिना एनालिसिस और रिसर्च के शेयर बाजार में डायरेक्ट पैसा लगाने पर डूब भी सकता है। ऐसे में आप म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने पर शेयर बाजार जैसा रिटर्न पा सकते हैं, वो भी बेहद कम जोखिम उठाकर। म्यूचुअल फंड में आप लंपसम और SIP दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं। कम समय में अच्छा रिटर्न देने वाले फंड की बात करें तो इनमें एडेलवीस स्मालकैप फंड का नाम आता है।
Edelweiss Small Cap Fund की शुरुआत 7 फरवरी, 2019 को हुई। इस फंड की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP में इसने पिछले 5 साल में 26.88% का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखें तो पांच साल पहले अगर किसी शख्स ने इसमें 1000 रुपए महीना की SIP की होगी तो अब उसकी वैल्यू 1,16,490 रुपए हो चुकी है।
वहीं, Edelweiss Small Cap Fund ने पिछले 5 साल में 36.95% का एवरेज एनुअल रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 100000 रुपए का निवेश किया होगा, तो आज की डेट में उसकी वैल्यू 4.82 लाख रुपए हो चुकी है। बता दें कि 9 जून 2025 तक इस फंड के रेगुलर प्लान की NAV 43.98 रुपए, जबकि डायरेक्ट प्लान की 48.55 रुपए थी।
स्मॉल कैप कैटेगरी के इस फंड में एक्सपेंस रेश्यो 1.83% है। वहीं, इसका बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI है। इसमें मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपए है। वहीं, एकमुश्त निवेश करनेवालों के लिए मिनिमम अमाउंट 5000 रुपए है। अगर कोई शख्स फंड खरीदने के तीन महीने के भीतर इसे बेचता है तो उसे 1% एग्जिट लोड लगेगा। इस फंड का कुल साइज 4237.19 करोड़ रुपए है। क्रिसिल ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है।