हर माता पिता की ख्वाईस होती है कि बच्चों की पढ़ई बेहतर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से हो। ऐसे में उन्हें ये सपनों को पूरा करने के लिए एजुकेशन लोन लेना पड़ सकता है। लेकिन कई बार लोन लेते वक्त कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिसका आगे चलकर खामियाजा भुगतना पड़ता है।
बिजनेस डेस्क. अपने सपनों को पूरा करने लिए आम आदमी जीवन भर थोड़ी-थोड़ी बचत करता है। लेकिन ये सेविंग्स काफी नहीं है। घर या कार खरीदने के लिए हो या अपनी हायर स्टडीस के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता है। अगर आपका सपना विदेश जाकर अपनी पढ़ाई करना चाहते है तो एजुकेशन लोन से ये सपना साकार हो सकता है।
लोन चुकाने में न हो दिक्कत
कई बार हम अपने जरूरत के हिसाब से लोन लेते है। लेकिन इसे चुकाते वक्त जानकारी के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। आईए जानते है एजुकेशन लोन लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कितनी रकम की जरूरत है
एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको ये तय करना चाहिए कि आपको कितने रुपए की जरूरत है। इसमें आप अपने छोटे-बड़े खर्चों का आकलन कर लें। मसलन स्टेशनरी, हॉस्टल फीस, लैपटॉप और ट्यूशन में लगने वाली शुल्क को जोड़े लें। ध्यान रहे की इसमें कॉलेज की फीस को नहीं जोड़ना है।
क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है तब लोन मिलने में दिक्कतें हो सकती हैं। हर बैंक की ब्याज दर अलग अलग होती है। ऐसे में आपको बैंकों की तुलना कर कम ब्याज दर वाले बैंक से लोन लेना चाहिए। लेकिन कोर्स और यूनिवर्सिटी के साथ एकेडमिक रिकॉर्ड के हिसाब से इंटेरेस्ट रेट तय होता है।
थर्ड पार्टी गारंटर की जरूरत
जब आप चार लाख से ज्यादा का लोन लेते है तब थर्ड पार्टी गारंटर की जरूरत होती है। अगर आप 7.5 लाख से ज्यादा का लोन लेते है तब आपको प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक डिपॉजिट देना पड़ता है। ऐसे में लोन लेने से पहले आप गारंटर तैयार कर लें।
लोन रिपेमेंट के लिए ये सुविधा
बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए एक साल का मोरेटोरियम पीरियड देता है। इस दौरान ईएमआई के तौर पर बैंक से ली गई रकम नहीं चुकाना पड़ता है। 15 साल के भीतर रिपेमेंट कर सकते हैं। स्टूडेंट पर लोन का बोझ न बढ़े इसलिए मोरेटोरियम पीरियड को बैंक दो साल के बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें…
काम की खबरः सुकन्या समृद्धि योजना, PPF और NPS को लेकर तत्काल पूरा करें ये काम, नहीं तो...
6 सिंपल स्टेप में PF अकाउंट से लिंक करें नया बैंक खाता, फॉलो करें प्रॉसेस