3 लाख में सिर्फ एक, कैसे MRF को पछाड़ ये शेयर बना भारत का सबसे महंगा Stock

Elcid Investments का शेयर अब भारत का सबसे महंगा शेयर बन चुका है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है।  आखिर कैसे इसने MRF को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की? 

Ganesh Mishra | Published : Nov 7, 2024 9:02 AM IST

Elcid Investments Stock Price: भारत के सबसे महंगे शेयर की बात करें तो MRF का नाम ही सबसे पहले आता है। हालांकि, ये गुजरे जमाने की बात हो चुकी। अब एमआरएफ की जगह किसी और ने ले ली है। Elcid Investments का शेयर फिलहाल भारत का सबसे महंगा शेयर बन चुका है। इसके एक शेयर की कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। बता दें कि पिछले 5 कारोबारी सत्र में ये स्टॉक 25% से ज्यादा उछल चुका है।

फिलहाल 3 लाख से ऊपर ट्रेड कर रहा शेयर

Elcid Investments का शेयर फिलहाल 3,16,597.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक में पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। गुरुवार 7 नवंबर को भी इसमें 5 प्रतिशत का अपर सर्किट है। बता दें कि 29 अक्टूबर से इस स्टॉक में लगातार 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग रहा है। इसके चलते ये अब तक का सबसे महंगा स्टॉक बन चुका है।

Latest Videos

Elcid Investments का 52 वीक हाई एंड लो लेवल

Elcid Investments के शेयर के 52 वीक लो लेवल की बात करें तो ये महज 3.37 रुपए है, जो इसने 21 जून, 2024 को छुआ था। इसके बाद इसके शेयरों में ट्रेडिंग बंद थी। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3,16,597.45 रुपए है, जो इसने 7 नवंबर को छुआ। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है, जबकि इसका मार्केट कैप 6,331 करोड़ रुपए के आसपास है।

29 अक्टूबर को 2,36,250 रुपये थी शेयर की कीमत

29 अक्टूबर को एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के एक शेयर की कीमत 2,36,250 रुपये पहुंच गई थी। इसके बाद इसमें लगातार अपर सर्किट लगता रहा, जिसकी बदौलत इसके भाव 3 लाख रुपए से भी ऊपर पहुंच गए। 29 अक्टूबर को एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के स्टॉक में अचानक 66,85,452 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और शेयर 2.36 लाख रुपये के पार पहुंच गया। इसके साथ ही इसने MRF के शेयर को भी पीछे छोड़ दिया जो उस दिन 1,22,504 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

क्या है Elcid Investments के शेयर में तेजी की वजह?

एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह BSE और NSE की तरफ से आयोजित इन्वेस्टर होल्डिंग कंपनियों में प्राइस डिस्कवरी के लिए एक स्पेशल कॉल ऑक्शन को माना जा रहा है। 29 अक्टूबर को इस कॉल ऑक्शन सेशन में एल्सिड इन्वेस्टमेंट का शेयर प्राइस 2.25 लाख रुपए तय किया गया था। हालांकि, BSE पर दोबारा लिस्टिंग के दौरान इस स्मॉलकैप शेयर ने इतिहास रच दिया और इसकी कीमत 2,36,250 रुपए से भी ऊपर निकल गई। कॉल ऑक्शन के पहले एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों की बुक वैल्यू करीब 4 लाख रुपये पर थी।

ये भी देखें:

71 पैसे वाला शेयर 172 Rs. के पार, 1 लाख Rs. बन गया 2.5 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व