1 जून से हो सकते हैं ये 4 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कैसे डालेंगे असर?

Published : May 29, 2023, 06:45 PM ISTUpdated : May 29, 2023, 06:47 PM IST
Rule Change from 1st June

सार

मई का महीना खत्म होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। जैसा कि हर महीने की पहली तारीख के साथ कुछ बदलाव होते हैं, जून की शुरुआत में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्या इन बदलावों का आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर, आइए जानते हैं। 

Rule Change from 1st June: मई का महीना खत्म होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। जैसा कि हर महीने की पहली तारीख के साथ कुछ बदलाव होते हैं, जून की शुरुआत में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये बदलाव कहीं न कहीं आपकी जेब पर भी असर डालेंगे। आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं 1 जून से कौन-कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं।

1- गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने 1 तारीख को रसोई गैस के दामों में बदलाव करती हैं। बता दें कि अप्रैल और मई में पहली तारीख को 19 किलो वजन वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में कटौती की गई थी। लेकिन 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई चेंज नहीं किया गया था। हालांकि, मार्च, 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक की कटौती की गई थी।

2- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बढ़ जाएंगे दाम

1 जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना महंगा हो जाएगा। दरअसल, 21 मई को भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव करते हुए इसे कम करके 10 हजार रुपए प्रति kWh कर दिया गया है। इसकी वजह से ज्यादातर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 25,000 रुपए से 35,000 रुपए तक महंगे हो सकते हैं।

3- CNG-PNG की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को CNG-PNG के रेट में भी बदलाव होता है। पेट्रोलियम कंपनियां दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में इनकी कीमतों में चेंज करती हैं। बता दें कि आखिरी बार अप्रैल में दिल्ली और मुंबई में CNG-PNG रेट में कटौती की गई थी। हालांकि, मई के महीने में इसमें कोई चेंज नहीं किया गया था। ऐसे में जून, 2023 में CNG-PNG की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है।

4- अनक्लेम्ड अमाउंट सेटल करने कैम्पेन

1 जून से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करने के लिए कैम्पेन शुरू करने जा रहा है। इस कैम्पेन का नाम '100 दिन 100 भुगतान' है। इस कैम्पेन को लेकर RBI ने बैंकों को सूचना भी जारी कर दी है। जैसा कि इस कैम्पेन के नाम से ही पता चलता है कि इसके तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी देखें : 

Bank Holidays in June 2023: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग