Good News: इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के दाम 80 फीसदी तक कम हुए, त्योहारी सीजन में सस्ते होंगे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप

Published : Jun 17, 2023, 08:20 AM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 11:37 AM IST
electric goods

सार

इस बार के त्योहारी सीजन में अगर आप इलेक्ट्रॉनि आइटम खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे बढ़िया टाइम है। क्योंकि पूरे एक साल के बाद इनके दाम काफी कम हो सकते हैं। 

Electronic Products. पिछले साल दिवाली के बाद से इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड में काफी कमी आ गई थी। क्योंकि टीवी, मोबाइल फोन के कैमरे, चिप जैसे कलपुर्जों की कीमतें बढ़ गई थी। लेकिन एक बार फिर इन कलपुर्जों की कीमत करीब 80 प्रतिशत तक कम हो गई है। इसकी वजह से मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद सस्ते हो सकते हैं। इस त्योहारी सीजन में इन सामानों को आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कलपुर्जों की कीमत में भारी कमी

पिछले कुछ सालों में कोरोना महामारी के कारण वैश्विक ट्रांसपोर्ट सिस्टम गड़बड़ हो गया था और माल ढुलाई की लागत बढ़ गई थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। अब माल ढुलाई की कीमत घटकर 10 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जबकि इलेक्ट्रिक कलपुर्जों की बात करें तो इनके दाम 60 से 80 प्रतिशत तक डाउन हो गए हैं। जब कलपुर्जों के दाम हो गए तो कंपनियां भी बिक्री बढ़ाने के लिए नई रणनीति बना रही है। कंपनियां इस बार के त्योहारी सीजन में ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट देने के मूड में हैं। जयश्री इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर विजय जायसवाल बताते हैं कि इस बार के त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।

माल ढुलाई की लागत 80 फीसदी तक कम हुई

कोरोना काल में कलपुर्जों की ढुलाई करने वाले प्रति कंटेनर दाम काफी ज्यादा हो गए थे, जो अब करीब 80 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। उदाहरण के लिए मानें तो जिस कंटेनर से माल ढुलाई की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपए थी, वह घटकर अब 70 से 80 हजार रुपए हो गई है। सेमीकंडक्टर चिप, कैमरा मॉड्यूल की कीमत भी सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। भारत ने भी सेमीकंडक्टर बनाने की पहल की है, जिसका असब ग्लोबल मार्केट पर साफ देखा जा रहा है। अब विदेशी कंपनियां कम कीमत पर माल खपाने की कोशिश कर रही हैं। इसका सीधा लाभी भारतीय ग्राहकों को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें

Forex Reserve: फिर घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 1.31 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ पहुंचा इस लेवल पर

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग