Share Market Update: ऑलटाइम हाई तोड़ने को बेताब है सेंसेक्स, निफ्टी भी 18826 के लेवल पर हुआ क्लोज

शेयर बाजार इन दिनों बल्लियों उछल रहा है। विदेशी शेयर बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते शुक्रवार 16 जून को बाजार अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 466.95 अंकों की तेजी के साथ 63,384 पर बंद हुआ।

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों बल्लियों उछल रहा है। विदेशी शेयर बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते शुक्रवार 16 जून को बाजार अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 466.95 अंकों की तेजी के साथ 63,384 पर बंद हुआ। एक समय तो सेंसेक्स 63,520 के लेवल तक पहुंच गया था, जो कि ऑलटाइम हाई 63,583.07 के काफी नजदीक है।

दिसंबर, 2022 में ऑलटाइम हाई पर था Sensex

Latest Videos

बता दें कि शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने दिसंबर, 2022 में 63,583.07 अंकों का ऑलटाइम हाई बनाया था। शुक्रवार को बंद होने से पहले बाजार एक बार फिर इसके करीब पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले हफ्ते बाजार अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल को तोड़ सकता है।

निफ्टी में भी आया उछाल

शुक्रवार को 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी में भी 137.90 अंकों का उछाल देखा गया और यह 18,826 के स्तर पर क्लोज हुआ। निफ्टी में PSU बैंक इंडेक्स 1.46% और मीडिया 1.08% चढ़कर बंद हुए। हालांकि, आईटी और रियलिटी सेक्टर में प्रेशर देखा गया।

सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें तो इनमें एचडीएफसी लाइफ 5.43 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.24 प्रतिशत, डॉ. रेड्डी लैब 2.32 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.30 प्रतिशत और टाइटन 1.59 प्रतिशत शामिल हैं।

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में विप्रो 1.97 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.69%, TCS 1.29 प्रतिशत, BPCL 0.55 प्रतिशत और ONGC 0.41 प्रतिशत रहे। वहीं मोस्ट एक्टिव स्टॉक्स में HDFC, रिलायंस, अडानी इंटरप्राइजेज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक रहे।

IKIO लाइटिंग 42% तेजी के साथ हुआ बंद

IKIO लाइटिंग के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार को हुई। NSE पर यह 38% प्रीमियम के साथ 392 रुपए पर लिस्ट हुआ। बाजार बंद होते वक्त यह 403.85 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर ने लिस्टिंग पर इन्वेस्टर्स को करीब 42% का मुनाफा दिया। इस इश्यू का अपर प्राइस बैंड 285 रुपए था।

ये भी देखें : 

ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, सिर्फ 1 की कीमत में बन जाएगी 'विकी डोनर' जैसी पूरी फिल्म

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh