Multibagger Stock: 1 लाख के बना दिए 63 लाख! सावन से पहले इस शेयर ने लगाई पैसों की झड़ी

Published : Jul 02, 2025, 07:30 PM IST
Multibagger stock elitecon

सार

Multibagger Stock: एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में अपर सर्किट लगा है। जानिए क्या है इसकी वजह और क्या आगे भी बरकरार रहेगी ये तेजी?

Elitecon International Share Price: बुधवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 287 प्वाइंट टूटकर 83409 पर क्लोज हुआ, तो निफ्टी 25453 पर बंद हुआ। इस गिरावट के बावजूद रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर में जबर्दस्त तेजी दिखी और स्टॉक 5% के अपर सर्किट के बाद 69.67 रुपए पर क्लोज हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।

क्यों आई Elitecon International के शेयर में तेजी?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि एलीटकॉन इंटरनेशनल के बोर्ड ने 1 जुलाई को बोर्ड मीटिंग की, जिसमें फंड जुटाने पर विचार और अप्रूवल को अगली बोर्ड मीटिंग तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि ये बैठक 4 जुलाई को होना है। कंपनी का बोर्ड प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, कनवर्टिबल वारंट्स जारी करने, फॉरेन करंसी कनवर्टिबल बांड्स और क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 75 करोड़ रुपए तक की रकम जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा और मूल्यांकन करेगा, जो शेयहोल्डर्स, रेगुलेटरी बॉडीज और अन्य स्टेकहोल्डर्स से जरूरी अप्रूवल के अधीन होगा।

3 महीने में दिया 106% का रिटर्न

Elitecon International शेयर ने पिछले एक महीने में 48% और तीन महीने में 106 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। साल-दर-साल आधार पर देखें तो स्टॉक में 572% की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 6200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

69 रुपए पहुंचा 1 रुपए वाला शेयर

एलीटकॉन इंटरनेशनल स्टॉक की बात करें तो इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल महज 1.10 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 69.67 रुपए है, जो इसने 2 जुलाई को टच किया। किसी निवेशक ने अगर इसके लो लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 63 लाख रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

11,136 रुपए मार्केट कैप

2 जुलाई 2025 को एलीटकॉन इंटरनेशनल का कुल मार्केट कैप 11,136 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। इस कंपनी की शुरुआत 1987 में हुई थी और पहले इसका नाम काशीराम जैन एंड कंपनी था। फिलहाल कंपनी के मैनेजमेंट में इसके एमडी विपिन शर्मा हैं। दयानंद रे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोनम कपूर नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ईश सडाना नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और प्रीति नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स