
Ellenbarrie IPO GMP Today: एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का आईपीओ 24 से 26 जून के बीच निवेश के लिए खुला रहा। निवेशकों ने इसमें जमकर पैसा लगाया, जिसकी बदौलत इश्यू कुल 22.19 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे ज्यादा 64.23 गुना एप्लिकेशन QIB कैटेगरी में मिलीं। इसके अलावा NII कैटेगरी में इसे 15.21 गुना और रिटेल में 2.14 गुना बोलियां मिलीं। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयर ने धमाल शुरू कर दिया है।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 27 जून की शाम साढ़े 7 बजे तक Ellenbarrie IPO का शेयर ग्रे मार्केट में 10.75% यानी 43 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इश्यू का प्राइस बैंड 400 रुपए प्रति शेयर है। इस हिसाब से देखें तो स्टॉक 443 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि रियल मार्केट में भी शेयर की लिस्टिंग इसी प्राइस पर हो। ये इस भाव से ज्यादा या कम भी हो सकता है। बता दें कि किसी भी आईपीओ में निवेश के लिए उस कंपनी के फंडामेंटल्स देखना सबसे जरूरी होता है।
Ellenbarrie IPO के तहत कंपनी मार्केट से कुल 852.53 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके बदले कुल 2,13,13,130 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 400 करोड़ मूल्य के 1,00,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 452.53 करोड़ कीमत के 1,13,13,130 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत बेचेंगे। इस आईपीओ में एक लॉट 37 शेयर का है। रिटेल निवेशकों ने मिनिमम एक लॉट के लिए 14,800 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए निवेशकों ने 1,92,400 रुपए की बोली लगाई है।
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का आईपीओ 26 जून को क्लोज हुआ है। शुक्रवार 27 जून से अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। कामयाब निवेशकों के डीमैट खातों में 30 जून तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलते हैं, उनके खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। शेयर की लिस्टिंग मंगलवार 1 जुलाई को BSE, NSE पर एक साथ होगी।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)