एलन मस्क का पीएम मोदी को बधाई संदेश, साथ ही जताई ये उम्मीद, जानें क्या

Published : Jun 08, 2024, 01:16 PM ISTUpdated : Jun 08, 2024, 01:20 PM IST
elon musk pm modi.j

सार

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर बधाई! उम्मीद है कि मेरी (एलन मस्क की) कंपनियां भारत में अच्छा काम करेंगी। 

बिजनेस डेस्क. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने फिर से सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी हैं। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में उनकी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी। आपको बता दें की लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 241 और NDA को 293 सीटें हासिल हुई हैं।

सोशल मीडिया X पर दी एलन मस्क ने बधाई

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर बधाई! उम्मीद है कि मेरी (एलन मस्क की) कंपनियां भारत में अच्छा काम करेंगी।

 

 

मस्क बोले थे- मैं मोदी का प्रशंसक

बीते साल जून में पीएम मोदी 5 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर थे। इस दौरान वह एलन मस्क से मिले थी। यहां पर मस्क और मोदी ने भारत में इन्वेस्टमेंट पर चर्चा की थी। इस बैठक में एलन मस्क ने खुद को मोदी का प्रशंसक बताया था। साथ यह घोषणा की थी कि टेस्ला भारत में निवेश करेगी।

21 अप्रैल को हुआ था भारत दौरा रद्द

भारत सरकार की 15 मार्च को नई ईवी पॉलिसी का ऐलान किया था। ऐसे में टेस्ला की एंट्री का रास्ता साफ हुआ था। ऐसे में टेस्ला भारत में निवेश करना चाहता है। एलन मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे। इस दौरान वह टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फाइनल करने वाले थे। साथ ही भारत में 20 से 30 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे थे। भारत में टेस्ला की सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग ही नहीं इको प्लांट भी डेवलप करने का प्लान था। यानी की टेस्ला के पार्ट्स भी भारत में ही बनने वाले थे।

यह भी पढ़ें…

मार्केट में गिरावट के बावजूद रॉकेट बना ये शेयर, नायडू परिवार की हुई चांदी

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर