ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानें कितना हुआ भारत का Forex Reserve

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 31 मई को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व ने 651.5 अरब डॉलर के हाइएस्ट लेवल को छू लिया। 

Forex Reserve Latest data: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक द्वारा 7 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 651.5 अरब डॉलर हो गया है, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले यानी 24 मई को खत्म हुए हफ्ते में ये 646.67 अरब डॉलर के लेवल पर था।

4.83 अरब डॉलर उछला फॉरेक्स रिजर्व

Latest Videos

इससे पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 646.67 बिलियन डॉलर था, वहीं अब ये बढ़कर 651.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में इसमें 4.83 बिलियन डॉलर का उछाल आया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, भारत का एक्सटर्नल सेक्टर गतिशील बना हुआ है और जो मुख्य एक्सटर्नल इंडीकेटर्स हैं उसमें लगातार सुधार हो रहा है।

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

बता दें कि 7 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 83.39 के स्तर पर बंद हुआ। प्रमुख फॉरेन करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) में कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए को मजबूती मिली। हालांकि, शेयर बाजार से FII की निकासी से रुपये का लाभ एक दायरे में ही रहा।

दुनिया में चौथा सबसे बड़ा फॉरेक्स रिजर्व भारत का

बता दें कि फॉरेक्स रिजर्व के मामले में भारत दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है। दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार 3225 बिलियन डॉलर चीन के पास है। दूसरे नंबर पर जापान है, जिसका फॉरेक्स रिजर्व 1290 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर 868 बिलियन डॉलर के साथ स्विट्जरलैंड का नाम है। वहीं, चौथे नंबर पर 651.5 अरब डॉलर के साथ भारत है। पांचवे नंबर पर 605 अरब डॉलर के साथ रूस का नाम है।

ये भी देखें :

76 KM प्रतिघंटा की औसत रफ्तार से दौड़ रही वंदे भारत, जानें क्यों घटकर आधी रह गई रफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग