
बिजनेस डेस्क। मार्केट के अप और डाउन का असर शेयर्स पर पड़ने के साथ ही विश्व के तमाम बड़े अमीर लोगों की संपत्ति और उनके अमीरी की रैंकिंग पर भी पड़ता है। दुनिया में अमीरों की फेहरिस्त में नंबर वन रहने वाले एलोन मस्क फिलहाल 40 बिलियन डॉलर के नुकसान के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं। एलोन मस्क की कुल नेटवर्थ इस समय 189 अरब डॉलर है। फिलहाल लुई वुइटन फिलहाल पहले स्थान पर आ गए हैं।
लुई वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट से हुए पीछे
टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलोन मस्क को इन दिनों संपत्ति के मामले में थोड़ा उतर चढ़ाव देखने को मिला है। इस बार मस्क को कुल संपत्ति में $40 बिलियन का नुकसान हुआ है। इसका असर ये रहा कि वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए। लुई वुइटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट 201 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 198 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस हैं।
पढ़ें इस PSU शेयर ने कर दी बल्ले-बल्ले, पहले शानदार रिटर्न, अब देगा Dividend
टेस्ला के शेयर्स में गिरावट का असर
एलोन मस्क की कुल संपत्ति में गिरावट की वजह ये है कि उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर्स में काफी गिरावट दर्ज की गई। एलन की 21 फीसदी हिस्सेदारी टेसला में है। यह उनकी टोटल नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा होता है। इस सप्ताह के शुरुआत में चीन में टेस्ला की बिक्री काफी कम हुई है। बर्लिन के पास उनकी फैक्ट्री में काफी तोड़फोड़ भी हुई है जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है।
मार्क जुकरबर्ग चौथे पर, अडानी 13वें नंबर पर
एलोन मस्क के बाद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग चौथे स्थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 182 बिलियन डॉलर आंकी गई है। जुकरबर्ग ने इस साल अपने नेट प्राइस पर 53 प्रतिशत प्रॉफिट दर्ज किया है। भारत के अमीरों की बात करें तो 13वें नंबर पर गौतम अडानी हैं जिन्हें 18.2 फीसदी लाभ अर्जित करने के साथ दुनिया के अमीर व्यक्तियों की सूची में 13वें नंबर पर कब्जा जमाया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News