सुकन्या समृद्धि से लेकर PPF तक...जानें 1 अप्रैल से किस स्कीम पर मिलेगा कितना ब्याज

वित्त मंत्रालय हर तीन महीनों में छोटी सेविंग स्कीम्स के लिए एजवायजरी जारी करता है। इसमें वह योजना पर मिलने वाले ब्याज के कम या ज्यादा होने की जानकारी दी जाती है। नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए अधिसूचना जारी की है। 

बिजनेस डेस्क. सरकार से जुड़ी कई इनवेस्टमेंट स्कीम्स में नए अपडेट आए है। केंद्र सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में की पहली तिमाही के लिए सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया हैं। इसकी अधिसूचना वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को जारी की है। सरकार हर तिमाही में खास तौर पर डाकघरों में चल रही सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों को अधिसूचना जारी करता हैं।

इस अधिसूचना के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में शुरू होने वाली पहली तिमाही छोटी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें इस साल की चौथी तिमाही के दरें एक समान रहेगी।

Latest Videos

इस योजना पर सबसे ज्यादा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर 8.2% ब्याज मिलता है। इस योजना में ऑफिस के तीन साल की एफडी पर ब्याज 7.1% मिलता है। इस योजना के तहत पैरेंट्स अपनी बेटियों की पढ़ाई और अन्य खर्चों को पूर्ति की जा सकती है। इसमें एक महीने में कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है। इस योजना के तहत 0 से 10 साल तक की बच्चियों के खाते खुलवाए जा सकते हैं।

पीपीएफ पर मिलेगा 7.1% ब्याज

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 7.1% ब्याज मिलता है। वहीं पोस्ट ऑफिस सेविंग पर 4% ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ लोगों को लंबे समय तक निवेश करने के लिए बेहतर स्कीम है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट के तहत छूट भी मिलती है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र में आप कम से कम 1000 रुपए से शुरूआत कर सकते है। इसमें जितनी भी रकम जमा की जाती है, उस पर टैक्स नहीं लगता। आपको बता दें कि अधिसूचना के मुताबिक, इस स्कीम में आपको 7.5% ब्याज मिलेगा। यह इन्वेस्टमेंट 115 महीने यानी 9 साल 7 महीनों बाद मैच्योर होता है।

इन योजनाओं की ब्याज दरों में भी कोई बदलाव नहीं

राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर ब्याज 7.7% ब्याज मिलेगा। यह टैक्स सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में कम से कम 100 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। इसी तरह मंथली इनकम स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस स्कीम में निवेशकों को 7.4% ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें…

होली से पहले दिवाली! 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा, जानें कितना बढ़ेगा वेतन

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता