पेटीएम पर आरबीआई के प्रतिबंध से गुगल पे और फोन पे की चांदी, UPI मार्केट में दोनों को मुनाफा बढ़ा

Published : Mar 08, 2024, 01:36 PM ISTUpdated : Mar 08, 2024, 02:10 PM IST
UPI 1

सार

 आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैन लगाए जाने से गूगल पे और फोन पे को इसका लाभ मिला है। एनपीसीई के मुताबिक फोन पे ने 6.1 बिलियन यूपीआई पेमेंट और गूगल पे ने 4.7 बिलियन पेमेंट यूपीआई ट्रांजेक्शन किया है। 

बिजनेस डेस्क। बिजनेस कोई भी हो उसमें कॉम्टीशन जरूर देखने को मिलता है। एक का नुकसान दूसरे को प्रोफिट देता है। कुछ ऐसा ही यूपीई पेमेंट बैंक कंपनियों के साथ हो रहा है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से यूपीआई पेमेंट बाजार में गूगल पे और फोन पे के बाजार में जबरदस्त उछाल आ गया है। एनपीसीआई डेटा के मुताबिक फोन पे ने 6.1 बिलियन यूपीआई पेमेंट और गूगल पे ने 4.7 बिलियन पेमेंट भुगतान की जानकारी दी है।

पेटीएम के कस्टमर भी गूगल पे और फोन पे को मिले
पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई का डंडा चलने के बाद पेटीएम के कस्टमर भी पूरी तरह से फोन पे और गूगल पे पर निर्भर हो गए हैं। ऐसे में  यूपीआई पेमेंट के बाजार में गूगल पे और फोन पे के यूजर्स में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यूपीआई मार्केट में इन्हीं दोनों पेमेंट मेथड से यूजर पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं। आंकडों की माने तो पेटीएम पेमेंट बैंक के बैन होने का लाभ इन दोनों कंपनियों को मिला है। 

पढ़ें पेटीएम पेमेंट बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, एफआईयू ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

फरवरी में बढ़ा गूगल पे और फोन पे का ट्रांजेक्शन
फरवरी माह में पेटीएम पेमेंट्स के ट्र्रांसजेक्शन में आई गिरावट ने फोन पे और गूगल पे के भुगतान में इजाफा कर दिया है। फरवरी में यूपीआई के जरिए फोन पे में 7.7 फीसदी और गूगल पे में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आरबीआई ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए भुगतान करने के लिए कस्टमर को 29 फरवरी तक का ही समय दिया था जबकि यूजर्स ने काफी पहले पेटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन करना बंद कर दिया था।

फ्लिपकार्ट भी आया यूपीआई के बाजार में
पेटीएम पर आरबीआई की गाज गिरने के बाद  यूपीआई बाजार में फ्लिपकार्ट पेमेंट बैंक ने भी जनवरी में एंट्री ली है। एक्सिस बैंक के साथ टाइअप करने के साथ फ्लिपकार्ट यूपीआई पेमेंट मार्केट में उतरा है। यूपीआई बाजार में गूगल पे और फोन पे से ये अभी काफी पीछे है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें