भारत के इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विन वैष्णव ने कहा है कि आज की तारीख में यूपीआई पेमेंट मेथड में ज्यादातर देश भरोसा जता रहे हैं। दुनिया भर में करीब 30 देश यूपीआई पेमेंट में इंटरेस्ट ले रहे हैं। इनमें ज्यादातर यूरोप के ही हैं।
बिजनेस डेस्क। भारत में डिजीटल पेमेंट ऐप अब सामान्य बात हो चुकी है। ज्यादातर लोग अब कैश पेमेंट के बजाए डिजिटल पेमेंट पर ही भरोसा जता रहे हैं। इस संबंध में इनफॉर्मेंशन और टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विन वैष्नव ने दावा किया है कि आज की तारीख में दुनिया भर में करीब 30 से अधिक देश यूपीआई पेमेंट मेथड में रुचि ले रहे हैं। आसान और सुरक्षित होने के चलते लोगों का इंटरेस्ट यूपीआई पेमेंट मेथड की तरफ बढ़ रहा है। इनमें भी यूरोप के देशों में यूपीआई पेमेंट मोड को लोग ज्यादा भरोसेमंद मानते हुए अपना रहे हैं।
भारत के यूपीआई पेमेंट मोड ने विश्वस्तर पर बनाई जगह
अश्विन वैष्नव ने बताया कि भारत के यूपीआई पेमेंट मोड ने विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में कुल 30 देशों ने डिजिटल पेमेंट्स के लिए यूपीआई इंटरफेस को चुना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कई सारे देश जो आज यूपीआई पेमेंट में इंटरेस्ट ले रहे हैं उनमें श्रीलंका, मॉरिशस, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर भूटान और नेपाल शामिल हैं।
पढ़ें यूपीआई हुआ ग्लोबल: फ्रांस में UPI को किया गया लांच, भारतीय टूरिस्टों को अब पेमेंट में होगी आसानी
सुविधा के साथ सुरक्षित भी
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि यूपीआई पेमेंट मोड पर भरोसा करने के पीछ यह भी वजह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और सरल है। पेमेंट को लेकर किसी तरह का फ्रॉड इसमें नहीं है। इसके साथ ही छोटे से लेकर बड़े पेमेंट तक के लिए यह हरदम उपलब्ध है।
क्या है यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)
यूपीआई नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से डेवलप और आरबीआई की ओर से संचालित एक पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई से मतलब रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है यानि आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में तुरंत डिजिटली कैश ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात ये भी है कि यूपीआई के जरिए आप दिन-रात किसी भी समय कैश ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई पेमेंट की सक्सेस का एक कारण ये भी है कि इस सुविधा के लिए यूजर को कोई चार्ज नहीं देने पड़ता है।