सार
फ्रांस में यूपीआई लांच होने के बाद अब भारतीय पर्यटक वहां यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे
UPI launched in France: भारत-फ्रांस के बीच व्यापारिक गठजोड़ और मजबूत हो रहा है। डिफेंस से लगायत टूरिज्म क्षेत्र तक में दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी बढ़ रही है। फ्रांस ने भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई के इस्तेमाल को मंजूरी के साथ इसे वहां लांच कर दिया गया है। शुक्रवार को फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस रिसेप्शन के दौरान एफिल टॉवर पर यूपीआई की औपचारिक लांचिंग की गई। फ्रांस में यूपीआई लांच होने के बाद अब भारतीय पर्यटक वहां यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां मुख्य अतिथि थे। यहां पहुंचने पर उनको भव्य आतिथ्य सत्कार हुआ था।
भारतीय दूतावास ने लांचिंग की दी जानकारी
फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास के एक औपचारिक कार्यक्रम में यूपीआई की लांचिंग की गई। यह लांचिंग एफिल टॉवर पर की गई। भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया कि यूपीआई को औपचारिक रूप से प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर विशाल गणतंत्र दिवस समारोह में लॉन्च किया गया। पीएम मोदी ने यूपीआई के ग्लोबल पहुंच को लेकर घोषणा की थी। यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने के विजन के साथ इसे यहां लांच किया गया है।