Elon Musk ने लांच की नई कंपनी xAI, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में धमाल मचाने को तैयार हैं ट्विटर के मालिक

Published : Jul 12, 2023, 10:56 PM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 12:10 AM IST
Elon Musk

सार

दुनिया के सबसे धनाड्य व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक और नई कंपनी लांच कर दी है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी है।

Elon Musk Lauches New Company. दुनिया के सबसे धनाड्य व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एक और नई कंपनी लांच कर दी है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी है।

एलन मस्क ने लांच कर दी नई कंपनी

टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी सहित ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने नई कंपनी लांच कर दी है। बुधवार को एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित नई कंपनी एक्सएआई के लांच करने करने का ऐलान कर दिया है। इसका मुख्य मकसद यूनिवर्स की सही प्रकृति की पड़ताल करना है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एलन मस्क और उनकी टीम अगले शुक्रवार को ट्विटर के लाइव सेशन में कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारियां शेयर करेंगे।

एलन मस्क की नई कंपनी के पीछे कौन है

दुनिया के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित नई कंपनी का ऐलान कर दिया है। इसके पीछे कई बेहतरीन व्यक्तियों के अलावा ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसाफ्ट रिसर्च और टेस्ला कंपनियों का योगदान है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस प्रोजेक्ट के पीछे डीप माइंड, अल्फा कोड और ओपन एआई, जीपीटी-3.5, जीपीटी-4 चैटबॉट की भी भूमिका है। एलन मस्क की नई कंपनी इन सभी कंपनियों को चुनौती देने के लिए ही लांच की गई है।

कहीं भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं एलन मस्क

इस तरह के स्टार्टअप की खबर पहले द फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा रिपोर्ट की गई थी। तब रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने संभावित मॉडल को शुरू करने के लिए एनवीडियो से हजारों जीपीयू प्रोसेसर हासिल किए हैं। मस्क ने एक न्यूज चैनल को बताया था कि वे जल्द ही एआई आधारित कंपनी की शुरूआत करने वाले क्योंकि उनका मानना है कि मौजूदा कंपनियां पॉलिटकली सही नहीं है।

यह भी पढ़ें

इन 5 शेयरों ने कहीं का नहीं छोड़ा, एक तो 490 से लुढ़क कर रह गया सिर्फ 5 रुपए

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग