इन 5 शेयरों ने कहीं का नहीं छोड़ा, एक तो 490 से लुढ़क कर रह गया सिर्फ 5 रुपए

शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें पैसा लगाकर निवेशक कहीं के नहीं रहे। इन शेयरों में लोगों ने उपर के लेवल पर निवेश किया, लेकिन गिरावट के चलते लोगों की गाढ़ी कमाई डूब गई। आइए जानते हैं ऐसे ही शेयरों के बारे में। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 12, 2023 3:02 PM IST / Updated: Jul 12 2023, 08:35 PM IST

Loser Stocks: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें पैसा लगाकर निवेशक कहीं के नहीं रहे। इन शेयरों में लोगों ने उपर के लेवल पर निवेश किया, लेकिन गिरावट के चलते लोगों की गाढ़ी कमाई डूब गई। निवेशकों को कंगाल बनाने वाले शेयरों में फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड (FLFL) का भी नाम है। ये स्टॉक लगातार नीचे गिरता आ रहा है।

Future Lifestyle का शेयर 1 साल में 75% से ज्यादा गिरा

Latest Videos

दरअसल, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड कंपनी (Future Lifestyle Fashions Ltd) इन दिनों दिवालिया होने की कगार पर है। यही वजह है कि इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार 12 जुलाई को मार्केट की क्लोजिंग पर ये शेयर 4.70 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में यह 75 फीसदी लुढ़क चुका है। इस शेयर ने निवेशकों को पूरी तरह कंगाल करके छोड़ा है।

कभी 490 रुपए पर था Future Lifestyle का शेयर

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड कंपनी (Future Lifestyle Fashions Ltd) का शेयर अप्रैल, 2019 में 490 रुपए के लेवल पर था। हालांकि, अब इसकी कीमत 5 रुपए से भी कम रह गई है। NCLT यानी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने 4 मई, 2023 को फ्यूचर लाइफस्टाइल के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवालिया समाधान कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था।

इन शेयरों में भी निवेशकों की पूंजी फंसी

फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड कंपनी के अलावा और भी कई शेयर हैं, जिनमें निवेशकों की भारी-भरकम पूंजी फंसी हुई है। इनमें जेपी एसोसिएट्स, यस बैंक, यूनिटेक, वोडाफोन-आइडिया और फ्यूचर रिटेल जैसे शेयर शामिल हैं। बता दें कि जेपी एसोसिएट्स अभी 8.24 रुपए, यस बैंक 17.30 रुपए, यूनिटेक 1.36 रुपए, फ्यूचर रिटेल 2.96 रुपए और वोडाफोन-आइडिया 7.36 रुपए चल रहे हैं।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। पैसा लगाने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।)

ये भी देखें :

Utkarsh small finance bank ipo: तैयार रखें पैसा, खुल गया इस बैंक का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर पूरी डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts