Walt Disney: भारत में डिजिटल कारोबार समेटने की फिराक में डिज्नी? JioCinema की चुनौती से कम हुए 5 मिलियन यूजर्स

सूत्रों की मानें तो भारत में कारोबार के लिए डिज्नी (Disney) पार्टनर की तलाश कर रहा है। वॉल्ट डिज्नी अपने डिजिटल और टीवी कारोबार के लिए भारत में पार्टनर की तलाश कर रहा है।

 

Manoj Kumar | Published : Jul 12, 2023 11:21 AM IST / Updated: Jul 12 2023, 05:01 PM IST

Walt Disney. वॉल्ट डिज्नी अपने भारतीय डिजिटल और टीवी व्यवसाय के लिए भारतीय कारोबारी की तलाश कर रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि डिज्नी भारतीय व्यवसाय की बिक्री भी करना चाहता है। ऐसा नहीं होता तो वह भारतीय कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में काम जारी रखना चाहता है। सूत्र ने बताया कि बातचीत अभी बहुत ही प्रारंभिक चरण में है और अब तक किसी संभावित खरीदार या भागीदार से संपर्क नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी। सूत्र ने कहा कि इंटरनल तौर पर इसे लेकर बातचीत शुरू हो गई है कि आगे क्या और कैसे करना है। यह चर्चा अमेरिका स्थित डिज्नी मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।

क्या भारत का डिजिटल कारोबार बेचेगा डिज्नी

Latest Videos

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले डिज्नी की बातचीत की खबर दी और कहा कि कंपनी ने भारतीय व्यापार को बढ़ाने में मदद के लिए कम से कम एक बैंक से संपर्क किया है। यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी द्वारा संचालित रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने डिज्नी हॉटस्टार को चुनौती दी। आईपीएल के दौरान जियो ने फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा देकर भारतीय चुनौती पेश की। जबकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स डिज्नी के पास थे।

डिज्नी के 5 मिलियन यूजर कम हो गए

रिसर्च फर्म सीएलएसए ने अनुमान लगाया है कि आईपीएल के डिजिटल अधिकार खोने के बाद भारत में डिज्नी + हॉटस्टार के यूजर्स करीब 5 मिलियन तक कम हो गए हैं। रिलायंस की तरफ से Viacom18 ही JioCinema को संचालित करता है। कंपनी ने बीते अप्रैल में HBO से लोकप्रिय सामग्री के लिए वार्नर ब्रदर्स के साथ सौदा भी किया। इनमें से कई टॉप रेटेड शो पहले भारत में डिज्नी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि Viacom18 के शेयरधारकों में रिलायंस, पैरामाउंट ग्लोबल के साथ बोधि ट्री भी शामिल है, जो जेम्स मर्डोक और स्टार इंडिया के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर के बीच ज्वाइंट वेंचर है।

यह भी पढ़ें

Rafale-M: चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को चटाएगा धूल, जानें वो 2 खूबियां जो राफेल-M को बनाती हैं सबसे खास

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump