Walt Disney: भारत में डिजिटल कारोबार समेटने की फिराक में डिज्नी? JioCinema की चुनौती से कम हुए 5 मिलियन यूजर्स

Published : Jul 12, 2023, 04:51 PM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 05:01 PM IST
walt disney

सार

सूत्रों की मानें तो भारत में कारोबार के लिए डिज्नी (Disney) पार्टनर की तलाश कर रहा है। वॉल्ट डिज्नी अपने डिजिटल और टीवी कारोबार के लिए भारत में पार्टनर की तलाश कर रहा है। 

Walt Disney. वॉल्ट डिज्नी अपने भारतीय डिजिटल और टीवी व्यवसाय के लिए भारतीय कारोबारी की तलाश कर रहा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि डिज्नी भारतीय व्यवसाय की बिक्री भी करना चाहता है। ऐसा नहीं होता तो वह भारतीय कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में काम जारी रखना चाहता है। सूत्र ने बताया कि बातचीत अभी बहुत ही प्रारंभिक चरण में है और अब तक किसी संभावित खरीदार या भागीदार से संपर्क नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी। सूत्र ने कहा कि इंटरनल तौर पर इसे लेकर बातचीत शुरू हो गई है कि आगे क्या और कैसे करना है। यह चर्चा अमेरिका स्थित डिज्नी मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।

क्या भारत का डिजिटल कारोबार बेचेगा डिज्नी

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले डिज्नी की बातचीत की खबर दी और कहा कि कंपनी ने भारतीय व्यापार को बढ़ाने में मदद के लिए कम से कम एक बैंक से संपर्क किया है। यह चर्चा ऐसे समय में हुई है जब एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी द्वारा संचालित रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema ने डिज्नी हॉटस्टार को चुनौती दी। आईपीएल के दौरान जियो ने फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा देकर भारतीय चुनौती पेश की। जबकि आईपीएल के डिजिटल राइट्स डिज्नी के पास थे।

डिज्नी के 5 मिलियन यूजर कम हो गए

रिसर्च फर्म सीएलएसए ने अनुमान लगाया है कि आईपीएल के डिजिटल अधिकार खोने के बाद भारत में डिज्नी + हॉटस्टार के यूजर्स करीब 5 मिलियन तक कम हो गए हैं। रिलायंस की तरफ से Viacom18 ही JioCinema को संचालित करता है। कंपनी ने बीते अप्रैल में HBO से लोकप्रिय सामग्री के लिए वार्नर ब्रदर्स के साथ सौदा भी किया। इनमें से कई टॉप रेटेड शो पहले भारत में डिज्नी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि Viacom18 के शेयरधारकों में रिलायंस, पैरामाउंट ग्लोबल के साथ बोधि ट्री भी शामिल है, जो जेम्स मर्डोक और स्टार इंडिया के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर के बीच ज्वाइंट वेंचर है।

यह भी पढ़ें

Rafale-M: चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को चटाएगा धूल, जानें वो 2 खूबियां जो राफेल-M को बनाती हैं सबसे खास

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें