
बिजनेस डेस्क। सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी इन्वायरो इन्फ्रा के शेयर ने लिस्टिंग पर तो निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया। हालांकि, अब एक महीने बाद ऐसा लगा रहा है, जैसे निवेशकों का मन इस स्टॉक से भर चुका है। यही वजह है कि लोग लगातार इस शेयर को बेच रहे हैं, जिससे स्टॉक पर भारी प्रेशर देखने को मिल रहा है।
सोमवार 30 दिसंबर को Enviro Infra Engineers के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली। दिन-भर के उतार-चढ़ाव के दौरान इंट्रा डे पर शेयर एक समय 300 के नीचे फिसलकर 298 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, ऊपर की ओर ये 319 रुपए तक गया था। लेकिन मुनाफावसूली के चलते आखिर में शेयर 5.61 प्रतिशत की गिरावट के बाद 301.91 रुपए पर बंद हुआ।
Enviro Infra Engineers का आईपीओ पिछले महीने यानी 22 से 26 नवंबर के बीच ओपन हुआ था। इसका प्राइस बैंड 140 से 148 रुपए के बीच था। कंपनी ने इस इश्यू के जरिये कुल 650 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस स्टॉक ने निवेशकों को अपने अपर प्राइस बैंड यानी 148 रुपए से करीब 164% का मुनाफा दिया और 52 सप्ताह के हाइएस्ट लेवल 391.60 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि, उसके बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है और शेयर 300 के लेवल के आसपास पहुंच चुका है।
Enviro Infra Engineers के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह लॉक-इन अवधि का खत्म होना माना जा रहा है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद अब इसके 70 लाख शेयर कारोबार के लिए इलिजिबल हो चुके हैं। बता दें कि अब कंपनी की बकाया इक्विटी (शेयरों की संख्या) का 37 प्रतिशत हिस्सा ट्रेडिंग के लिए फ्री हो चुका है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 5299 करोड़ रुपए है। वहीं शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
ये भी देखें :
1 झटके में 16% उछल रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज
दे दनादन पैसा बरसाने वाला शेयर, लाख रुपए का निवेश हुआ 4.5 करोड़
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News