21 दिन में कमाए 22 करोड़, इस शख्स ने शेयर बाजार में उड़ाया गर्दा!

Published : Dec 30, 2024, 05:20 PM IST
Investor

सार

एक शख्स ने शेयर बाजार से सिर्फ 21 दिन में ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। सिर्फ एक कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर मोटा मुनाफा हुआ है। इस कंपनी का नाम ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में भले ही उतार-चढ़ाव चल रहा है, लेकिन एक शख्स ने सिर्फ एक कंपनी पर दांव लगाकर महज 21 दिन में ही 10 करोड़ रुपए रिटर्न कमाए है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) हैं। यह भी सच है कि उन्होंने इतना बड़ा मुनाफा कमाने के लिए बड़ा निवेश भी किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन के शेयर्स (Greaves Cotton Shares) में दांव लगाया और 25 करोड़ रुपए निवेश किए। सिर्फ 21 दिनों में ही उन्हें 12 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा मिला। इस हिसाब से उनका रिटर्न 44% से ज्यादा रहा। आइए जानते हैं ग्रीव्स कॉटन के शेयर और केडिया के पोर्टफोलियो के बारें में...

ग्रीव्स कॉटन शेयर में गजब की तेजी 

ग्रीव्स कॉटन के शेयरों ने एक महीने में निवेशकों को 60% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 29 नवंबर, 2024 को इस शेयर की कीमत (Greaves Cotton Share Price) 187 रुपए थी, जो सोमवार, 30 दिसंबर को 288.87 रुपए पर बंद हुआ। आज बाजार में इस शेयर की धूम रही। एक समय इसमें 10% से भी ज्यादा की तेजी देखी गई और शेयर 311.22 रुपए पर पहुंच गया था।

विजय केडिया को 10 करोड़ का मुनाफा कैसे 

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने 9 दिसंबर 2024 को ग्रीव्स कॉटन के 12 लाख शेयर खरीदे। जिसकी कीमत औसतन 208.87 रुपए थी। शेयर का हाई लेवल आज 311 रुपए पहुंचा। इस हिसाब से उन्हें हर शेयर पर 102.35 रुपए का फायदा हुआ। इस हिसाब से उनका कुल मुनाफा 12,28,20,000 रुपए होता है। इस हिसाब से उन्हें सिर्फ 21 दिन में ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा मिला।

ग्रीव्स कॉटन शेयर में जेती की वजह 

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ब्रांच का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) का IPO लाने जा रही है। SEBI के पास 1 हजार करोड़ जुटाने के लिए DRHP दाखिल कर दिया है। इसमें नए इक्विटी शेयर्स के अलावा 18.93 करोड़ शेयर OFS के लिए रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, GEML में 62.48% ग्रीव्स कॉटन के पास और 36.44% अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के पास होगा।

विजय केडिया का पोर्टफोलियो 

ट्रेंडलाइन के अनुसार, सितंबर 2024 तक विजय केडिया का पोर्टफोलियो करीब 2,000 करोड़ का है। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का है। इस कंपनी के 32 लाख शेयर उनके पास हैं। इसके बाद अतुल ऑटो, टीएसी इंफोसिस का नंबर आता है। ग्रीव्स कॉटन का भी उनके पोर्टफोलियो में बड़ा हिस्सा शामिल है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति 

 

हर 1 शेयर पर 715 रुपए का मुनाफा! साल खत्म होते-होते करोड़पति बनाएगा ये Stock 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें