हींग लगी, न फिटकरी...₹1.5 के शेयर ने लाख रुपए को बनाया 1 करोड़

एक पेनी स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पांच साल में इस शेयर ने 1 लाख रुपए को 1 करोड़ से ज़्यादा कर दिया है। एक खबर आने के बाद शेयर में फिर से तेजी है।

बिजनेस डेस्क : सोमवार, 30 दिसंबर को शेयर मार्केट में उछाल है। सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी है। कई स्टॉक्स में रैली देखने को मिल रही है। इन शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों की चांदी हो रही है। ऐसा ही एक शेयर अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) का है। इस शेयर ने पांच साल में जोरदार रिटर्न दिया है। निवेशकों के एक लाख रुपए को 1 करोड़ से भी ज्यादा बना दिया है। आज भी यह शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहा है। आइए जानते हैं इसमें तेजी का कारण और अब तक का रिटर्न...

अरुणज्योति वेंचर्स शेयर में क्यों है उछाल

अरुणज्योति वेंचर्स के शेयर ने पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। शुक्रवार, 27 दिसंबर से ये शेयर फोकस में है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था, जो आज भी बरकरार है। सोमवार को दोपहर 1 बजे तक शेयर 5% की तेजी के साथ 199.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 190.10 रुपए और 52 वीक लो 40.25 रुपए है।

Latest Videos

अरुणज्योति वेंचर्स स्टॉक स्प्लिट

अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 354 करोड़ रुपए है। शेयर ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जल्द ही स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बंटेगा। हालांकि, इसकी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।

एक साल में जबरदस्त रिटर्न 

अरुणज्योति वेंचर्स के शेयरों ने इस साल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 16.77 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 45.23 परसेंट, तीन महीने में 41.81 परसेंट और इस साल अब तक 368.23 परसेंट का मुनाफा कराया है। एक साल की बात करें तो शेयर 391.47 परसेंट का रिटर्न दिया है।

5 साल में शेयर ने बनाया मालामाल 

अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड के शेयर ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर में तीन साल में 9,905.26 परसेंट का रिटर्न (Arunjyoti Bio Ventures Ltd Share Return) दिया है। पांच साल पहले शेयर का भाव 1.59 रुपए था, जो अब करीब 200 रुपए पर पहुंच गया है। मतलब पांच साल तक इस शेयर को होल्ड करने वाले निवेशकों को 11,850 परसेंट का फायदा मिला है। इस दौरान एक लाख रुपए का निवेश 1.19 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

हर 1 शेयर पर 715 रुपए का मुनाफा! साल खत्म होते-होते करोड़पति बनाएगा ये Stock

 

पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!