पाई-पाई जोड़कर बने करोड़पति, 2025 में अपनाएं ये गेमचेंजर फॉर्मूला

25-30 हजार की सैलरी में भी रिटायरमेंट तक करोड़ों का फंड बना सकते हैं। इसके लिए आप एक गेमचेंजर फॉर्मूला अपना सकते हैं, जो आपके निवेश को करीब 10 करोड़ बना सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : पुराना साल खर्चों में बीत गया, फ्यूचर के लिए निवेश नहीं कर पाए तो टेंशन ना लें। नए साल (New Year 2025) से एक नई शुरुआत कर सकते हैं। थोड़े-थोड़े पैसा जमाकर रिटायरमेंट तक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपकी सैलरी 25-30 हजार रुपए है और एक भी पैसा नहीं बच रहा है तो एक खास फॉर्मूला अपनाकर कुछ ही सालों में करोड़ों रुपए जोड़ सकते हैं। ये फॉर्मूला आपके निवेश के लिए गेमचेंजर बन सकता है और कम सैलरी के बावजूद रिटायर होने तक अच्छा-खासा पैसा जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फॉर्मूले के बारें में...

करोड़पति बनाने वाला फॉर्मूला 

अगर आपकी सैलरी 25 हजार रुपए मंथली है। करोड़ों का रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए 70:15:15 का फॉर्मूला अपना सकते हैं। इस फॉर्मूले में मंथली इनकम को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। इसमें कुल इनकम का 70% हिस्‍सा अपनी रोजमर्रा के खर्चों जैसे खाने-पीने का सामान, बिल के लिए निकाल सकते हैं। बचे पैसों में से 15% इमरजेंसी फंड्स के लिए और बाकी बची 15% SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश के लिए रख सकते हैं। इसके अलावा स्टेप-अप SIP मॉडल अपनाकर 10 करोड़ से ज्यादा का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं।

Latest Videos

स्टेपअप SIP कैसे आएगा काम 

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टेपअप SIP मॉडल सालाना इन्वेस्टमेंट की रमक को बढ़ाने में मदद करता है। सैलरी बढ़ने पर इसे आसानी से कर सकते हैं। अगर आप 25 सालों तक एसआईपी में हर साल 10% का इजाफा करते हैं तो कमाल का रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं। इसकी मदद से कंपाउंडिंग काफी पावरफुल रिटर्न दे सकती है। इससे आपका इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ेगा और अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

SIP से 10 करोड़ का फंड कैसे बनेगा 

मान लीजिए आपकी सैलरी 25,000 रुपए है तो हर महीने 15% हिस्सा 3,750 रुपए होगा। इतनी रकम 25 साल तक हर महीने निवेश करते हैं, हर साल 10% का स्टेपअप करते हैं और कम से कम 12% का रिटर्न मिलता है तौ एसआईपी कैलकुलेशन के अनुसार, आपका कुल निवेश 2.95 करोड़ और रिटर्न 7.73 करोड़ रुपए होगा। मतलब कुल रकम 10.68 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।

इसे भी पढ़ें 

Extra Income Invest: EMI बढ़ाएं या SIP में निवेश करें? 

 

बैंक FD पर ब्याज दरों में बड़ा बदलाव! जानें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज़्यादा? 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत