
बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ऐसे कई छोटे स्टॉक हैं, जो पारस पत्थर से कम नहीं। कहने का मतलब है कि इन शेयरों ने बेहद कम समय में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है Arunjyoti Bio Ventures का। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Arunjyoti Bio Ventures का स्टॉक निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। इस शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 83 पैसे का है। वहीं, अब ये स्टॉक 190 रुपए के पार पहुंच चुका है। यानी किसी निवेशक ने अगर इस शेयर में उस वक्त 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी रकम बढ़कर 4.57 करोड़ रुपए हो चुकी है।
पिछले 5 सालों की बात करें तो अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर ने निवेशकों पर खूब धन बरसाया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 1.60 रुपए के आसपास थी। वहीं अब ये 190.10 रुपए पहुंच चुकी है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों को 11800 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 190.10 रुपए है, जो स्टॉक ने बीते शुक्रवार को छुआ है। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लो लेवल 40.25 रुपए है। 27 दिसंबर को इस शेयर को खरीदने की ऐसी होड़ मची कि स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाना पड़ गया था।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में ये शेयर 17 फीसदी उछल चुका है। वहीं, एक महीने के दौरान इसमें 45% की तेजी आ चुकी है। जनवरी से लेकर अब तक यानी पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 360% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 354 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने यानी एक्स-स्पिलट करने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।
ये भी देखें :
शेयर जिसने लगा दिया पैसों का अंबार, दनादन दे डाला 213 गुना रिटर्न
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News