पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति

अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर ने सिर्फ 5 सालों में ही इन्वेस्टर्स को 11800% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। जानते हैं इस रॉकेट शेयर की पूरी कहानी।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ऐसे कई छोटे स्टॉक हैं, जो पारस पत्थर से कम नहीं। कहने का मतलब है कि इन शेयरों ने बेहद कम समय में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है Arunjyoti Bio Ventures का। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

190 रुपए पहुंचा 80 पैसे वाला शेयर

Arunjyoti Bio Ventures का स्टॉक निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। इस शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 83 पैसे का है। वहीं, अब ये स्टॉक 190 रुपए के पार पहुंच चुका है। यानी किसी निवेशक ने अगर इस शेयर में उस वक्त 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी रकम बढ़कर 4.57 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Latest Videos

5 साल में दिया 11800% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले 5 सालों की बात करें तो अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर ने निवेशकों पर खूब धन बरसाया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 1.60 रुपए के आसपास थी। वहीं अब ये 190.10 रुपए पहुंच चुकी है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों को 11800 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

52 वीक हाई और लो लेवल

अरुणज्योति बायो वेंचर्स के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 190.10 रुपए है, जो स्टॉक ने बीते शुक्रवार को छुआ है। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लो लेवल 40.25 रुपए है। 27 दिसंबर को इस शेयर को खरीदने की ऐसी होड़ मची कि स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाना पड़ गया था।

1 साल में दिया 360% से ज्यादा रिटर्न

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में ये शेयर 17 फीसदी उछल चुका है। वहीं, एक महीने के दौरान इसमें 45% की तेजी आ चुकी है। जनवरी से लेकर अब तक यानी पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 360% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 354 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने यानी एक्स-स्पिलट करने का फैसला किया है। हालांकि, इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।

ये भी देखें : 

शेयर जिसने लगा दिया पैसों का अंबार, दनादन दे डाला 213 गुना रिटर्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए