सार

पदम कॉटन यार्न्स के शेयर ने निवेशकों को दिया 213 गुना रिटर्न! कभी इसके शेयर की कीमत महज ₹1.60 थी, लेकिन अब स्टॉक 342 के पार पहुंच चुका है। कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है।

Multibagger Stock Stories: मार्केट में ब्लूचिप स्टॉक्स के अलावा कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन्हें खरीदकर निवेशकों के पास पैसों का अंबार लग गया। इन्हीं में से एक शेयर है पदम कॉटन यार्न्स का। पिछले कुछ साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को दनादन रिटर्न दिया है। जानते हैं इस शेयर की हिस्टी और अब तक के रिटर्न के बारे में।

कभी महज डेढ़ रुपए थी शेयर की कीमत

Padam Cotton Yarns के शेयर की कीमत एक समय 1.60 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल है। तब से अब तक शेयर निवेशकों को 213 गुना रिटर्न दे चुका है। मंगलवार 24 दिसंबर को पदम कॉटन यार्न्स का शेयर 2% की तेजी के साथ 342.35 रुपए पर बंद हुआ।

1 लाख के बना दिए 2.13 करोड़

Padam Cotton Yarns के शेयर में अगर किसी निवेशक ने इसके लो लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बेचा नहीं होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 2.13 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिलहाल स्टॉक अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल पर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अभी इसमें और तेजी आ सकती है।

2 साल में दिया 3100% से ज्यादा रिटर्न

पदम कॉटन के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 800 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 132 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। छोटे मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है। पिछले दो साल में ही स्टॉक ने 3100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही कंपनी

टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी पदम कॉटन यार्न के बोर्ड ने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में 38,73,000 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को उनके मौजूदा शेयर के बदले एक एक्स्ट्रा शेयर मिलेगा। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 8 जनवरी, 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है। बता दें कि रिकॉर्ड डेट वो तारीख है, जिसे कंपनी इसलिए निर्धारित करती कि कौन से शेयरहोल्डर इस तारीख तक बोनस शेयर पाने के लिए एलिजिबल हैं।

ये भी देखें : 

5 पैसे का शेयर, 460 गुना रिटर्न...देखते-देखते कैसे लाख रुपए बना दिए 4.6 Cr

सब्जी बेची, रिक्शा चलाया..अब IIT, IIM वालों को नौकरी पर रखता है ये बिहारी लड़का