हर 1 शेयर पर 715 रुपए का मुनाफा! साल खत्म होते-होते करोड़पति बनाएगा ये Stock

Published : Dec 29, 2024, 09:59 PM IST
Unimech aerospace ipo gmp today

सार

यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 31 दिसंबर को लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट में ₹715 प्रीमियम पर, ₹1500 के आसपास लिस्टिंग की उम्मीद। पिछले 10 दिनों में जीएमपी में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है।

बिजनेस डेस्क। यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 31 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा। हालांकि, लिस्टिंग से पहले ही इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। बता दें कि आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था, जिसके चलते अब लोग इश्यू की लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हर शेयर पर 715 रुपए का मुनाफा करा सकता है स्टॉक

Investorgain.com के मुताबिक, 29 दिसंबर की शाम 6 बजे तक Unimech Aerospace IPO का जीएमपी 91.08% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 785 से 715 रुपए प्लस यानी 1500 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी भी स्टॉक के बारे में सिर्फ एक अनुमान बताता है। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स जरूर देखना चाहिए।

पिछले 10 दिनों में लगातार बढ़ रहा GMP

Unimech Aerospace का जीएमपी पिछले 10 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। 18 से 20 दिसंबर के बीच ये 405 रुपए पर था। इसके बाद 21-22 दिसंबर को 480 रुपए पहुंच गया। वहीं, 23-24 दिसंबर को इसका शेयर ग्रे मार्केट में 510 रुपए पर ट्रेड करने लगा। 25 दिसंबर को 610, 26 को 630, 27 को 666, 28 और 29 दिसंबर को 715 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

Unimech Aerospace के शेयर का जीएमपी देखकर तो यही लगता है कि साल जाते-जाते ये निवेशकों को मालामाल कर देगा। बता दें कि इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर मंगलवार 31 दिसंबर को होगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 745-785 रुपए के बीच रखा है। आईपीओ में एक लॉट पाने के लिए निवेशकों ने मिनिमम 14915 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 247 शेयरों के लिए 1,93,895 लाख की बोली लगानी पड़ी।

ये भी देखें : 

पारस पत्थर से कम नहीं ये शेयर, 5 साल में ही निवेशकों को बनाया करोड़पति

इन 10 म्यूचुअल फंड में तो नहीं लगाया पैसा, घाटा देख सिर पीट रहे निवेशक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग