डाक विभाग ने बिना बताए बंद की बुक पोस्ट सेवा, जेब पर पड़ा असर

Published : Dec 30, 2024, 12:51 PM IST
डाक विभाग ने बिना बताए बंद की बुक पोस्ट सेवा, जेब पर पड़ा असर

सार

भारतीय डाक विभाग ने एक महत्वपूर्ण पोस्ट सेवा को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया है। इस कदम से लोगों में निराशा है और ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। ग्राहकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सेवा बंद करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई।

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्राहकों को बिना कोई जानकारी दिए एक महत्वपूर्ण सेवा बंद कर दी है। सेवा बंद होने से ग्राहक नाराजगी जता रहे हैं और सरकार से सवाल कर रहे हैं कि क्या यह निजीकरण की ओर पहला कदम है? भारतीय डाक विभाग देश का सबसे बड़ा पत्र भेजने वाली सरकारी संस्था है। आज भी करोड़ों लोग भारतीय डाक सेवा का उपयोग करते हैं। हाल ही में एक महत्वपूर्ण सेवा बंद होने से कई लोगों में नाराजगी है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय डाक विभाग ने सेवा रद्द करने की कोई जानकारी नहीं दी। जब लोग डाकघर गए तो वहां के कर्मचारियों ने सेवा बंद होने की जानकारी दी। लोगों को मजबूरन निजी कंपनियों का रुख करना पड़ रहा है।

भारतीय डाक विभाग ने रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा बंद कर दी है, जिससे लाखों पुस्तक प्रेमियों में निराशा है। भारत में पहले ही कई सरकारी संस्थानों का निजीकरण हो चुका है, अब लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या डाक विभाग भी उसी राह पर है? इस सेवा के बंद होने से ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। भारतीय डाक विभाग के पास 19,101 पिन कोड और 154,725 डाकघरों का विशाल नेटवर्क है।

डाक विभाग पत्र, दस्तावेजों के साथ-साथ किताबें भी भेजने की सेवा देता था। लेकिन 17 दिसंबर से इंडिया पोस्ट ने रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा बंद कर दी है। रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा को संक्षेप में RBP कहा जाता है। डाक विभाग ने बिना कोई जानकारी दिए RBP सेवा को सॉफ्टवेयर से हटा दिया है। इस सेवा के बंद होने से किताबें ऑर्डर करना महंगा हो जाएगा। अब पुस्तक प्रेमियों को अपनी पसंदीदा किताबें ऑर्डर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा का शुल्क कितना था?
भारतीय डाक विभाग की रजिस्टर्ड बुक पोस्ट (RBP) सेवा आम लोगों के लिए किफायती थी। 1 किलो RBP की कीमत 32 रुपये थी। लेकिन रजिस्टर पार्सल का शुल्क 78 रुपये है। 2 किलो RBP के लिए 45 रुपये, पार्सल 116 रुपये, 5 किलो RBP के लिए 80 रुपये, लेकिन उसी रजिस्टर पोस्ट के लिए 229 रुपये देने पड़ते थे।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें