EPFO: 27 करोड़ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ऑटो क्लेम सुविधा का दायरा बढ़ा; 1 लाख हुई एडवांस की लिमिट

Published : May 14, 2024, 07:31 PM IST
epfo auto claim settlement

सार

EPFO ने अपने 27 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों के लिए ऑटो क्लेम फैसेलिटी का दायरा बढ़ा दिया है। इसके चलते अब क्लेम का निपटान 10 दिन की जगह सिर्फ 3-4 दिनों में ऑटोमैटिक होगा। इसके अलावा एडवांस लिमिट भी बढ़ा दी है।

EPFO Auto Claim Facility: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 27 करोड़ से ज्यादा खाता धारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम फैसेलिटी का दायरा बढ़ा दिया है, जिसके चलते अब क्लेम का निपटारा फटाफट होगा। इससे पहले ऑटो क्लेम फैसेलिटी बीमारी के लिए एडवांस रकम के मकसद से शुरू की गई थी, लेकिन अब एजुकेशन, मैरिज और घर खरीदने के लिए भी एडवांस क्लेम का निपटारा ऑटो मोड में किया जाएगा।

एडवांस रकम की लिमिट बढ़कर 1 लाख रुपए हुई

EPFO के मुताबिक, ऑटो क्लेम सुविधा का दायरा बढ़ने से इसका फायदा करोड़ों सदस्य उठा सकेंगे। इस सर्विस के तहत ऑटो क्लेम सॉल्यूशन मिलेगा जो क्लेम को आईटी सिस्टम द्वारा ऑटोमैटिक प्रॉसेस करेगा। बता दें कि क्लेम सैटलमेंट का ऑटो मोड अप्रैल, 2020 में बीमारी के लिए एडवांस रकम के मकसद से शुरू किया गया था। अब इसकी लिमिट बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दी गई है। पहले ये 50,000 रुपए थी। उम्मीद है कि इस सुविधा के जरिये वित्त वर्ष 2024-25 में करीब सवा 2 करोड़ सदस्यों को इसका फायदा होगा।

पिछले साल 89.52 लाख क्लेम सैटलमेंट ऑटो-मोड से हुए

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान EPFO ने करीब 4.45 करोड़ दावों का निपटारा किया, जिनमें से 60% से ज्यादा (2.84 करोड़) दावे एडवांस थे। वर्ष के दौरान निपटाए गए कुल एडवांस क्लेम में से करीब 89.52 लाख दावों का निपटान ऑटो-मोड से किया गया। बता दें कि ऑटो-मोड में क्लेम सैटलमेंट 10 दिन की बजाय सिर्फ 3-4 दिनों में हो जाता है। 6 मई 2024 से इसे पूरे भारत में शुरू किया गया और तब से लेकर अब तक EPFO ने ऑटो-मोड क्लेम सैटलमेंट के जरिये 45.95 करोड़ रुपये के 13,011 मामलों को मंजूरी दी है।

ये भी देखें : 

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने एक साल के सफर को किया साझा, UPI की जमकर की तारीफ

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें