पिता को मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, क्या बेटा भी ले सकता है फायदा?

किसान सम्मान निधि के देशभर के 9 करोड़ किसान योजना का लाभ ले रहे है। लेकिन एक सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि पिता को योजना का फायदा मिल रहा है, तो बेटे को भी इस योजना का फायदा मिल सकता है। 

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि से कई किसान लाभान्वित हो रहे है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। इसमें दो हजार रुपए की तीन किस्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। हर किस्त को 4 महीनों के अंतर में जारी किया जाता हा। केंद्र सरकार अब तक 16 किस्तें जारी कर चुकी हैं। पिछली किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। अब इस योजना की 17वीं किस्त जून-जुलाई में जारी की जा सकती है।

पिता-पुत्र एक साथ हो सकता है योजना के लाभार्थी?

Latest Videos

आपके मन में ये सवाल आता होगा कि क्या पिता और पुत्र को एक साथ योजना का लाभ मिल सकता है। लेकिन आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा एक परिवार का एक ही सदस्य ले सकता है। ऐसे में एक से ज्यादा सदस्य योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में एक परिवार में पिता और बेटे एक साथ इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। परिवार में जिस सदस्य के नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है, सिर्फ उसी को योजना का लाभ मिलता है।

ऐसे लोग के लिए सरकार ने निकाला तोड़

देश के कई ऐसे लोग है, जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए गलत तरीका अपनाते है। ऐसे में सरकार ने इन लोगों की छंटनी के लिए नया नियम लेकर आई है। अब सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन यानी वेरिफिकेशन करना जरूरी कर दिया है। सरकार के इस कदम से गलत तरीके योजना का लाभ लेने वालों के आवेदन अपने आप निरस्त हो जाएंगे।

जानें पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता

योजना के लिए ये है जरूरी दस्तावेज

किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, जमीन के कागज (खसरा खतौनी), बैंक खाते की पासबुक, खेत का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।

यह भी पढ़ें…

फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट