सार
केंद्र सरकार की PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जून-जुलाई में आ सकती हैं। लेकिन इस बार किसानों के खाते में ये राशि अटक सकती है। ऐसे में जानते है कि कौन-से किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते है।
बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार की PM किसान सम्मान निधि योजना के बारे में आप सभी जानते ही होंगे। इस योजना में सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देती है, जो दो हजार रुपए की तीन किस्तों में देती है। ये राशि किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मिलती है। इस योजना का फायदा लगभग 9 करोड़ किसानों को मिल रहा है। इस योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को आई थी। वहीं, 17वीं किस्त जून-जुलाई में आ सकती हैं। लेकिन इस बार किसानों के खाते में ये राशि अटक सकती है। ऐसे में जानते है कि कौन-से किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते है।
अपात्र किसानों की हो रही छंटनी
अगर कोई किसान अपात्र होने के बाद पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड है, उन किसानों की पहचान कर उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। ऐसे में ये किसानों के खाते में आने वाली किस्त नहीं जाएगी। इसलिए अपात्र किसान योजना में गलत तरीका अपनाकर न जुड़ें।
भूमि का सत्यापन न होने पर रहेंगे वंचित
पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को कुछ काम करवाना बेहद जरूरी हैं। इसमें एक जरूरी काम भू-सत्यापन का है। अगर आपने ये काम नहीं किया है, तो जल्द करवा ले। वरना आप आगामी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
जिसकी ई-केवाईसी पूरी न हो
जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कि है, तो जल्द ही करवा लें। नहीं तो उन किसानों की 17वीं किस्त अटक सकती है। इसलिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें।
जिनके फार्म गलत भरें हो
जिस किसान भाई के आवेदन फॉर्म गलत भरे हो। इनमें नाम, आधार नंबर, जेंडर या बैंक डिटेल्स गलत दी गई हो। ऐसे में ये किसान किस्त से वंचित रह सकती है।
जानें पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता
- किसान के पास कोई सरकारी नौकरी न हो।
- किसान के पास 5 एकड़ यानी 2 हेक्टयर से कम हो।
- किसान के पास बैंक खाता होना जरूरी है।
योजना के लिए ये है जरूरी दस्तावेज
किसान सम्मान निधि के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, जमीन के कागज (खसरा खतौनी), बैंक खाते की पासबुक, खेत का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो।
यह भी पढ़ें…
KL Rahul को फटकार लगाने वाले LSG के मालिक कौन हैं, जानिए कितनी है नेटवर्थ